7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारी पूरी : डीसी

रांची: रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने से संबंधित प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. शनिवार को उम्मीदवार मो अनिसुद्दीन की नाम वापसी के बाद रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये है. इनमें […]

रांची: रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने से संबंधित प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. शनिवार को उम्मीदवार मो अनिसुद्दीन की नाम वापसी के बाद रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये है. इनमें मान्यता प्राप्त दलों के छह, गैर मान्यता प्राप्त दलों के 11 और निर्दलीय 11 उम्मीदवार शामिल है.

उन्हें चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिया गया. उम्मीदवार सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है. रांची सहित पूरे देश में निषेधाज्ञा लागू है, इसलिए अनुमति लेना आवश्यक है. श्री चौबे समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार भी उपस्थित थे. श्री चौबे कहा कि इवीएम की प्रारंभिक जांच कर ली गयी है.

मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. तीन चरणों में उम्मीदवारों के खर्चे की जांच की जायेगी. जांच चार अप्रैल से शुरू होगी. उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया कि चुनाव के लिए खोले गये खाता में ही राशि जमा करे और निकाले. 20,000 रुपये तक का खर्च नगद कर सकते है. रजिस्टर में हर खर्च को दर्ज करें. आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. अब तक आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित 17 मामले आये थे. 15 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दो मामलों में नोटिस जारी किया गया था. इसका जवाब भी मिल गया है. 26 फ्लाइंग स्कवायड, 22 स्टेटिक टीमों के माध्यम से चुनाव प्रचार, खर्च आदि पर नजर रखी जा रही है. फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी जा रही है. डीसी ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का अभियान शुरू किया गया है. 4,000 लीटर शराब जब्त किया जा चुका है.

60 बूथों पर मतदान का लाइव प्रसारण
उपायुक्त विनय चौबे ने बताया कि मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. 1361 मतदान केंद्रों पर 2291 बूथों पर मतदान होगा. शहरी व प्रखंड मुख्यालयों के 60 केंद्रों पर मतदान का लाइव प्रसारण वेब कॉस्टिंग के माध्यम से करायी जायेगी. इसकी व्यवस्था की जा रही है. सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर किया जायेगा. इसके अलावा 350 केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे. 85 केंद्रों पर डिजिटल फोटोग्राफी व 85 मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकार्डिग की व्यवस्था की जायेगी.

207 केंद्रों पर मतदाताओं का गुलाब फूल से होगा स्वागत
उपायुक्त विनय चौबे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रति मतदाता अधिक जागरूक होते है. शहरी क्षेत्र के मतदाता कम निकलते है. उन्हें जागरूक करने तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने सकारात्मक पहल की है. शहर के 207 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों से संबंधित मतदाताओं को घंटों कतार में खड़ा नहीं रहना होगा. केंद्र पर आनेवाले मतदाताओं को पहले गुलाब के फूल से स्वागत किया जायेगा. उन्हें बैठने की सुविधा दी जायेगी तथा टोकन नंबर दिया जायेगा. प्रशासन द्वारा केंद्र पर मतदाताओं की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा.

1447 बूथ अति संवेदनशील : एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 50 चेक नाका बनाया गया है. प्रथम व द्वितीय चरण के 1447 बूथ अति संवेदनशील है, जबकि 710 बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गये है. प्रथम चरण के 316 मतदान केंद्रों में से 194 अति संवेदनशील व 87 संवेदनशील तथा द्वितीय चरण के 1875 केंद्रों में से 1253 केंद्रों को अति संवेदनशील व 623 केंद्रों को संवेदनशील घोषित कर तैयारी की जा रही है. पहले चरण में सुरक्षा के लिए बाहर से सुरक्षा बल नहीं मिलेगा. जिले में उपलब्ध सुरक्षा बलों का ही उपयोग किया जायेगा. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 20 कंपनी अद्धसैनिक बल मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन शुरू किया गया है. कई अवैध हथियार जब्त किये गये है. 777 वारंट का तामिला कराया गया है. 777 वारंट का तामिला होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें