वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिजीट मैक्रों पर उन्होंने इसी तरह की अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी जिससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रांस के दौरे पर गये अमेरिकी राष्ट्रपति अपने फ्रांस के अपने समकक्ष इमैनुअल मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता की और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
VIDEO : आप भी जानिए, क्यों डोनाल्ड ट्रंप से हाथ छुड़ा कर दूर भागीं पत्नी मेलानिया ट्रंप
यहां पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का स्वागत इससे पहले इमैनुअस मैक्रो और ब्रिजीट मैक्रों ने किया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिजीट मैक्रों मिले तो ट्रंप ने कहा- ‘क्या आप जानती हैं, आपकी शेप बहुत अच्छी है… हालांकि 64 साल की ब्रिजीट ने ट्रंप के इस कमेंट पर उत्तर देना मुनासिब नहीं समझा…
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ‘ब्यूटीफूल’ कहकर संबोधित किया. जिस वक्त डोनाल्ड यह टिप्पणियां कर रहे थे उस वक्त मेलानिया भी उनके पास खड़ी थीं, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी. यहां उल्लेख कर दें कि व्हाइट हाउस तक पहुंचने में रिपब्लिकन नेता को रूस से मदद मिलने के आरोपों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रांस गये थे.