रांची: झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने एयरपोर्ट पर कहा कि लोकसभा चुनाव में झाविमो बेहतर प्रदर्शन करेगा. हम जिन मुद्दों को लेकर लड़ रहे है. उसके लिए सड़क से संसद व विधानसभा तक आवाज उठाते रहे हैं. इससे राज्य की जनता का झुकाव हमारी पार्टी की ओर हुआ है. चतरा, दुमका, गोड्डा, जमशेदपुर, पलामू सहित अन्य जगहों पर भी हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा. राज्य में हम पांच से अधिक सीट जीतने में सफल होंगे. जनता को हमारे कामों पर भरोसा है.
झारखंड में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं
श्री मरांडी ने कहा कि मोदी की लहर कहीं नहीं है. यदि ऐसा होता तो भाजपा 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ती. यह पार्टी छोटे-छोटे दलों के साथ समझौता कर चुनाव लड़ रही है. कई सीटों पर उन्हें अपने उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे. इसलिए दूसरी पार्टी के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करा कर टिकट दिया है.उन्होंने कहा कि दुमका में हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है. हम अपने काम व मतदाता पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों का आना जाना लगा रहता है. जिसे जहां मन लगे उसे वहां ईमानदारी से काम करना चाहिए.
आदर्श आचार संहिता के 160 मामले
रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि अब तक आचार आदर्श संहिता के 160 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें सबसे अधिक 42 मामले भाजपा पर दर्ज हुए हैं. झाविमो पर 27, आजसू पर 26, झामुमो पर 19 तथा कांग्रेस पार्टी पर 12 मामले दर्ज हुए हैं. उत्पाद विभाग ने 335.5 लीटर बीयर जब्त की है. भारत में बनी देशी शराब 3043 लीटर, 11972.75 लीटर आइडीएल जब्त की गयी है. 822 छापामारी की गयी है. 335 गिरफ्तारी हुई है.
एसडीओ की निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत
रांची. झाविमो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से चास (बोकारो) एसडीओ के खिलाफ शिकायत की है. पार्टी के केंद्रीय सचिव रमेश कुमार राही ने कहा है कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारी सत्ताधारी दल के पक्ष में काम कर रहे हैं. 24 मार्च को बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर को जैना मोड़ स्थित बांधडीह में नहीं उतरने दिया गया. इसके लिए 22 मार्च को अनुमति मांगी गयी थी. पदाधिकारी से वहां के झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो की शिकायत की गयी. श्री महतो के हत्या के आरोपी होने की जानकारी दी. अपने नामांकन में श्री महतो ने दर्ज मुकदमे का भी जिक्र किया गया है.