आसनसोल: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद की माध्यमिक परीक्षा में इस बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ कर आसनसोल महकमा और आसनसोल शहर में पहला स्थान हासिल किया है. महकमा में देशबंधू विद्यालय (बालिका) चित्तरंजन की परीक्षार्थी अर्पिता नाग ने 669 अंक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया तो आसनसोल शहर में उमा रानी गोराई महिला कल्याण हाई स्कूल की सोहिनी सरकार व मनोलिनी चौधरी ने संयुक्त रूप में 663 अंक हासिल कर टॉपर का दर्जा हासिल किया. वैसे लड़कों में भी यही स्थिति रही.
देशबंधु विद्यालय (बालक) चित्तरंजन के परीक्षार्थी सौभिक दे ने 668 अंक हासिल किया. आसनसोल शहर में रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल के दीपायन विश्वास ने 658 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया. हिंदी माध्यम स्कूलों में संत जोसेफ हाई स्कूल के परीक्षार्थी विवेक कुमार त्रिपाठी ने 640 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया.
उपलब्ध आंक ड़ों व विभिन्न स्कूलों के दावे के आधार पर समाचार लिखे जाने तक महकमा में तीसरा स्थान देशबंधू विद्यालय (बालिका) चित्तरंजन की परीक्षार्थी मऊ सिंहराय ने हासिल किया है. उसे 664 अंक मिले हैं. स्कूल की प्राचार्य निद्रा भट्टाचार्या अपनी छात्रओं की इस सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में इन्होंने स्कूल का मान बढ़ाया है.