10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना के संदिग्ध मरीज से ‘मार-पीट’, ममता बनर्जी ने कहा : लोग बीमारी से लड़ें, बीमार से नहीं

Covid19 in West Bengal, Mamata Banerjee News: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है. राजधानी कोलकाता के पटुली क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित, उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे को पड़ोसियों द्वारा पीटे जाने की खबर है. इस खबर के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि वह बीमारी से लड़ें, बीमार से नहीं लड़ें.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है. राजधानी कोलकाता के पटुली क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित, उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे को पड़ोसियों द्वारा पीटे जाने की खबर है. इस खबर के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि वह बीमारी से लड़ें, बीमार से नहीं लड़ें.

उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई ‘जीवन की लड़ाई’ है और लोगों को मरीजों का साथ देना चाहिए. जल्दी स्वस्थ होने में उनकी मदद करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब एक आइटी पेशेवर ने बुधवार को आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने मंगलवार दोपहर उन्हें, उनके तीन साल के बेटे, तीन महीने की गर्भवती पत्नी के साथ मार-पिटाई की.

आइटी पेशेवर ने कहा कि पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को धक्का दिया और उन्हें जूतों से मारा. कहा कि पड़ोसी उनके फ्लैट में रहने का विरोध कर रहे थे, जबकि वह अपने परिवार के साथ पृथक-वास के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने फ्लैट में रह रहे थे.

Also Read: Coronavirus West ‍Bengal: बंगाल के इन जिलों में बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट

पड़ोसियों ने आइटी पेशेवर के आरोपों को खारिज किया है. उनका आरोप है कि व्यक्ति और उसका परिवार कोविड-19 के घर में पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. पिछले सप्ताह उसकी जांच हुई और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. हालांकि, उसकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.

पुलिस ने बताया कि थाने में मामला दर्ज कराये जाने के बाद इस संबंध में जांच शुरू कर दी गयी है. राज्य से समय-समय पर कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे लोगों और मरीजों के साथ मार-पीट का मामला सामने आता रहा है.

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हमारी लड़ाई बीमारी के खिलाफ है, बीमार के खिलाफ नहीं. ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां लोग संक्रमित व्यक्ति को अपने इलाके में नहीं आने देना चाहते हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि वे ऐसा न करें. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति कभी भी संक्रमित हो सकता है. इसलिए हमें एकजुट होकर वायरस के खिलाफ लड़ना है. मरीजों का इलाज करना हमारा कर्तव्य है और हम बेहतर तरीके से उनकी मदद करेंगे. यह जीवन की लड़ाई है.’

ममता बनर्जी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें