13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर में 20 दिसंबर से अन्य रूटों पर चलेंगी E-buses, पांच रुपये होगा न्यूनतम किराया

कानपुर में 20 दिसंबर से 20 ई-बसों को अन्य रूटों पर उतारा जाएगा. अभी 10 दिसंबर से 2 रूटों पर ई-बसों का संचालन शुरू हुआ है.

Kanpur News: कानपुर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सड़कों पर ई-बसों का संचालन हो रहा है. ई-बसों के चलने से कानपुर को प्रदूषण मुक्त करने की कवायद है. वहीं, 10 दिसंबर को कानपुर में 2 रूटों पर ई-बसों का संचालन शुरू हुआ है. अब अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन 20 दिसंबर को शुरू होगा. अन्य रूटों पर 20 बसों को उतारा जाएगा.

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विधानसभा क्षेत्र में सिकठिया से बड़ा चौराहा तक की बसों का संचालन शुरू कराने का प्रस्ताव भेजा था, जिसकी मंजूरी मिल गई है. बैठक में यह भी बताया गया कि न्यूनतम किराया 5 रुपये होगा. दो कदम के 10 रुपये जैसी बात को अफवाह बताया गया. दिसंबर के अंत तक 20 और बसें चलने लगेंगी. पहले चरण में 100 में 60 बसे चलेंगी. धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं, पहले से चल रही ई-बसें जाम और अतिक्रमण के चलते रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं.

Also Read: Kanpur News: पीएम मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, सुरक्षा के होंगे विशेष इंतजाम
बसों के चलने से प्रदूषण में आएगी गिरावट

ई-बसों के संचालन से कानपुर में प्रदूषण में गिरावट होने की संभावना है. जिन यात्रियों को ईंधन की महक से उल्टी होती है, उनके लिए ई-बसें बेहद प्राकृतिक यात्रा का एहसास दिलाएगी. 11 दिसंबर से शुरू हुई 20 ई-बसों की कमाई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. पहले दिन ₹18 हजार की कमाई हुई थी तो चौथे दिन में लगभग ₹ 96 हजार पहुंच गई अधिकारियों का कहना है कि ₹1 लाख प्रतिदिन आय पहुंचने से ई-बसों का संचालन फायदेमंद साबित होगा.

Also Read: Kanpur News: कानपुर को मिली इलेक्ट्रिक AC बसों की सौगात, जानें कितना देना होगा किराया
गुटकेबाजों को बस में नहीं मिलेगा सफर

बसों की साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए ड्राइवर कंडक्टर को हिदायत दी गई है कि बसों पर गुटखा खाए हुए व्यक्ति को सफर नहीं करने दिया जाएगा. अगर किसी यात्री के पास गुटखा या सिगरेट होगी, उसे बस में चढ़ने नहीं दिया जाएगा. वहीं, ई-बस ड्राइवर और चेकिंग स्टॉफ को हिदायत दी गई है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें