19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Updates : इस बार झारखंड होगा पानी-पानी, रांची समेत पूरे राज्य में मानसून का शानदार आगाज, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

राज्य में जून के शुरुआत से ही मानसून के तेवर तल्ख दिख रहे है. पहले पखवाड़े में ही राजधानी रांची में 92 मिमी और जमशेदपुर में 121 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. तो वहीं, कोयलांचल में भी मानसून का शानदार आगाज हुआ है, अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. इधर, मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को अपनी कॉपी की स्क्रूटनी के लिए स्कूल या झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थी अब ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. तो वहीं, कोरोना से पूर्वी सिंहभूम कराह रहा है. बीते दिन पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 14 नये मरीज मिले है. तो वहीं, निरसा गांजा तस्करी प्रकरण में रिमांड पर लिये गये तीनों आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि मामले में संलिप्तता होने के बाद भी इन्होंने पुलित को गुमराह किया है. पढ़ें झारखंड की पांच बड़ी खबरें, जो बनीं हुई हैं अबतक की सुर्खियां...

जून के शुरुआती 14 दिनों में ही मॉनसून का मूड देखकर सुकून मिल रहा है. जून के पहले पखवाड़े में राजधानी रांची में 92 मिमी और जमशेदपुर में 121 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. दिन भर आसमान में घुमड़ते काले बादल और तेज गति से चल रही हवाएं लोगों को गर्मी से राहत दे रही हैं. महीने के शुरुआती पखवाड़े में हुई मॉनसून की बारिश के आंकड़ों को देख कर अंदाज लगाया जा रहा है कि जून के दूसरे पखवाड़े में होनेवाली बारिश पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

दरअसल, पिछले 10 साल का रिकॉर्ड बताता है कि पूरे जून में सामान्य रूप से 200 मिमी से 249 मिमी बारिश होती रही है. केवल तीन बार ही 249 मिमी से अधिक बारिश हुई है. बीते दो वर्षों (2018 और 2019) में जून में 110 मिमी तथा 124 मिमी बारिश हुई थी. दोनों ही वर्षों में रांची में मॉनसून का आगमन तय समय से 10 दिन बाद हुआ था. इस कारण जून में बहुत कम बारिश हुई थी.

झारखंड में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है. यह राज्य के तकरीबन सभी जिलों में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश जामताड़ा जिले के मोहरो में हुई. यहां करीब 60 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त हजारीबाग, जरमुंडी, रामगढ़, चाईबासा, चतरा में भी 40 से 50 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार तक बचे एक-दो जिलों में भी मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. पूरे राज्य में सबसे अधिक बारिश इस बार जमशेदपुर में हुई है.

कोयलांचल में मॉनसून का शानदार आगाज हुआ है. शनिवार देर रात मॉनसून ने धनबाद में दस्तक दी. इससे कई इलाकों में तेज बारिश हुई तो कई स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. शनिवार देर रात से ही शुरू बारिश रविवार को अहले सुबह तक होती रही. इसके बाद कुछ देर राहत मिली. आज दिन भर आसमान में बादल सक्रिय रहे. रह-रह कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही. शहर के मुकाबला ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 20 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. अभी दो-तीन दिनों तक धनबाद में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. अगले एक सप्ताह में दौरान धनबाद जिला में एक सौ एमएम से ज्यादा बारिश की संभावना है.

इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को अपनी कॉपी की स्क्रूटनी के लिए स्कूल व झारखंड एकेडमिक काउंसिल का चक्कर नहीं लगाना होगा. जैक स्क्रूटनी के प्रक्रिया में बदलाव करेगा. स्क्रूटनी के लिए अब विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करेंगे. इसमें रोल नंबर व जन्मतिथि की जानकारी देनी होगी. वहीं, जिस विषय की उत्तरपुस्तिका का परीक्षार्थी स्क्रूटनी कराना चाहते हैं, उसका नाम देना होगा. परीक्षार्थियों को मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी भी देना होगा, ताकि उन्हें स्क्रूटनी की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जा सके.

झारखंड में रविवार को 41 संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 14, पश्चिमी सिंहभूम में एक, सिमडेगा में 14, रांची में नौ कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुमला, चतरा व हजारीबाग में एक-एक संक्रमित मिले हैं. अब तक राज्य में कुल 1,765 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिम्स के दो जूनियर डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स सहित नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक न्यूरो सर्जरी और दूसरे सर्जरी विभाग के सीनियर रेजीडेंट हैं. पूर्वी सिंहभूम में अब तक सबसे ज्यादा 248 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सिमडेगा में 243 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इधर, पश्चिम सिंहभूम में मिला पॉजिटिव युवक प्रवासी मजदूर है, जो मंझारी प्रखंड का रहने वाला है.

गांजा तस्करी को लेकर निरसा थाना में दर्ज केस में दो दिन के रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपी नीरज तिवारी, रवि ठाकुर और सुनील पासी उर्फ सुनील चौधरी के साथ बंगाल निवासी राजीव राय को भी रविवार को जेल भेज दिया गया. सीआइडी के अनुसार राजीव भी नीरज तिवारी के साथ गाड़ी में गांजा रखवाने में शामिल था. राजीव ने निरसा थाना प्रभारी उमेश सिंह को चिरंजीत घोष का पता बताया था और गिरफ्तार करवाने में मदद भी की थी. जबकि चिरंजीत निर्दोष था.

चिरंजीत घोष इसीएल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. उसको फंसाने के लिए आखिर किसने इतनी बड़ी साजिश रची, इसका जवाब न तो पुलिस दे पायी और न ही अभी तक सीआइडी दे पायी है. इस केस में यह कहा जाता रहा है कि बंगाल के एक आइपीएस व एसडीपीओ की लड़ाई धनबाद में लड़ी गयी, जिसमें चिरंजीत घोष को जेल जाना पड़ा. चिरंजीत की पत्नी ने आरोप लगाया था कि एसडीपीओ की नजर उस पर थी, इसलिए उसने उसके पति को फंसाया. मगर सीआइडी जांच में अभी तक ऐसा को मामला सामने नहीं आया है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें