20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Foundation Day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत

आज झामुमो अपना 51वां स्थापना दिवस धनबाद में मना रहा है. पूरे शहर को पार्टी के बैनर से पाट दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अध्यक्ष शिबू सोरेन हवाई मार्ग से दोपहर 1:30 बजे धनबाद पहुंचेंगे. झारखंड मक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस से जुड़ी पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झामुमो के स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं हैं. हम जनप्रतिनिधि हैं राज्य के आदिवासी, मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग, गरीब, किसान लोगों का. हमें इन लोगों के पेट भरने की चिंता है न कि हमें अपने जेब भरने का. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारियों की जमात तो इस पार्टी में है.

सीएम ने कहा कि 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति लाते हैं, पर इसे असंवैधानिक करार दिया जाता है. अजीब हालत है. हमें तो समझ में नहीं आता है कि राज्य सरकार राज्य के आदिवासी-मूलवासी को अधिकार देने के लिए कानून बनाती है और पेट दर्द यूपी- बिहार के लोगों को होता है. बता दें कि सरकार ने जिस कानून को बनाया, उसे 20 लोगों ने कोर्ट में चुनौती दी. उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि क्या राज्य के बच्चों को नौकरी में प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए. कहा कि जो कानून इस सरकार बनाती है, तो उसे संवैधानिक करार दिया जाता है और यही कानून कर्नाटक सरकार बनाती है, वहां के लोगों के हक और अधिकार के लिए आरक्षण बढ़ाती है, तो वहां के राज्यपाल उस विधेयक पर मुहर लगाकर दिल्ली भेज देते हैं. लेकिन, झारखंड में अगर आदिवासी-मूलवासी के अधिकार के लिए कानून बने, तो उसे संवैधानिक करार दिया जाता है.

सीएम हेमंत सोरेन कर रहे संबोधित

Jmm Foundation Day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत
Jmm foundation day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत 1

- धनबाद के गोल्ड ग्राउंड में झामुमो के स्थापना दिवस को सीएम हेमंत सोरन संबोधित कर रहे हैं. कहा कि सरकार बनने के साथ कोरोना से दो-चार होना पड़ा. सरकार ने अपने स्तर से कई कार्य किये. इस दौरान दूसरे राज्य में मजदूरी कर रहे लोगों को सड़क, रेल और हवाई माध्यम से इन्हें वापस अपने घर सकुशल पहुंचाया.

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पहुंचे शिबू सोरेन, सीएम सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य नेता

Jmm Foundation Day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत
Jmm foundation day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत 2

धनबाद : झारखंड मुक्ति मोरचा का 51वां स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत अन्य नेता सभा स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर गोल्फ ग्राउंड में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता पहुंचे हैं.

कार्यक्रम स्थल में पहुंची राज्यसभा सांसद महुआ माजी

राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पर पहुंच चुकी है. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद है.

झामुमो महासचिव विनोद पांडे पहुंचे गोल्फ ग्राउंड

झामुमो महासचिव विनोद पांडे भी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पर पहुंचे चुके हैं. साथ ही साथ टुंडी से सुमन मिश्रा के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं का जत्था पहुंच चुका है. कार्यक्रम स्थल पर कई समर्थक हाथ में तीर धनुष लेकर पहुंचे हैं.

मथुरा महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल

झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा महतो अपने समर्थकों के साथ पहुंच चुके हैं. इसके अलावे संजय चौधरी, जगदीश चौधरी, अजय रवानी, सुख लाल मरांडी समेत कई नेता जुलूस के साथ पहुंचे हैं. धीरे धीरे कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उमड़ने लगा है. शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर स्पेशल टीम, सीआईडी जिला बल के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

Jmm Foundation Day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत
Jmm foundation day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत 3

सुदूर इलाकों से पहुंचे कार्यकर्ता

गोल्फ ग्राउंड में कार्यक्रम का जायजा लेने एसएसपी संजीव कुमार, सीटी एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. मौके पर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत लायक के साथ कई अधिकारी मौजूद थे. झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. सुदूर इलाकों से कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन के स्वागत में ढोल नगाड़े के साथ मौजूद हैं. कई लोग नाच गाने में मशगूल हैं.

Jmm Foundation Day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत
Jmm foundation day: हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं, जो जेब भरने की चिंता करें : सीएम हेमंत 4

सुरक्षा बलों ने अनुबंध कर्मियों को कार्यक्रम स्थल से निकाला बाहर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह के दौरान गोल्फ ग्राउंड पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों को पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाल दिया. इसके बाद अनुबंध कर्मियों ने कहा कि विगत 16 जनवरी से अनुबंध कर्मी रांची स्थित राज भवन के समीप अनशन पर बैठे हुए हैं. फिर भी सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. बता दें कि अनुबंध कर्मी कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखने आए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के मिलने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया.

थोड़ी देर बाद पहुंचेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन

झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. थोड़ी देर बाद राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे कई मंत्री और विधायक पहुंचने वाले हैं. फिलहाल अभी धनबाद के आसपास के क्षेत्रों से छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी.

कई मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद

झामुमो नेता अमितेश सहाय ने कल जानकारी दी कि कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा. पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे. दोपहर में डेढ़ बजे धनबाद उतरेंगे. कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद हवाई मार्ग से दोनों रांची लौट जाएंगे. इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. धनबाद डीसी संदीप सिंह और एसएसपी संजीव कुमार ने कल लगातार सुरक्षा स्थल का जायजा लिया. गोल्फ ग्रााउंड को धनबाद पुलिस बल के हवाले कर दिया गया है. उसके अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

बिनोद पांडेय पहुंचे धनबाद

कार्यक्रम को लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय धनबाद पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम स्थल पर लगातार विधायक मथुरा महतो, संयोजक मंडली सह केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय के अलावा अन्य वरीय नेता कार्यक्रम स्थल पर कैंप किये हुए हैं.

ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन

झामुमो के स्थापना दिवस समारोह (JMM Foundation Day) को देखते हुए धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये गये हैं. जिला प्रशासन ने शनिवार की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बस स्टैंड से परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस दौरान बसों का परिचालन बरवाअड्डा स्टेडियम (मेमको मोड़) से किया जायेगा.

दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अध्यक्ष शिबू सोरेन हवाई मार्ग से दोपहर 1:30 बजे धनबाद पहुंचेंगे. झामुमो नेता अमितेश सहाय ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा. उसके बाद शाम 4:30 बजे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दोनों हवाई मार्ग से रांची लौट जायेंगे. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

झामुमो का 51वां स्थापना दिवस आज

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होगा. इसके लिए 200 फीट लंबे और 80 फीट चौड़े पंडाल में 5000 कुर्सियां लगायी गयी हैं. पूरा शहर पार्टी के झंडों और बैनर से पटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें