10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दरभंगा से विमान का सफर हुआ 3 गुना तक महंगा, दिल्ली का किराया 19 हजार पार, जानें वजह…

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच रेल सेवा बाधित हुई तो हवाई सफर पर लोड अधिक बढ़ा. दरभंगा से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट टिकट में बड़ा उछाल देखा जा रहा है.

Darbhanga Flight News: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जब हिंसक हुआ तो सबसे अधिक टारगेट रेलवे को किया गया. कई ट्रेनें आग के हवाले कर दी गयी. जबकि स्टेशन परिसर में भी तोड़फोड़ और लूट की घटना को उपद्रवियों ने अंजाम दिया. इस बीच रेलवे ने रात आठ और सुबह चार बजे के बीच ही ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया. कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी. वहीं लोग रेल यात्रा करके लगातार कुछ दिनों से सफर में परेशान रहे. अब लोग हवाई सफर करने के पक्ष में अधिक हैं लेकिन इसका असर फ्लाइट के किराये पर भी पड़ता दिख रहा है. दरभंगा से दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट का किराया लगभग तीन गुना से अधिक है.

दरभंगा से दिल्ली की उड़ान बेहद महंगी

ट्रेन सेवा अस्त-व्यस्त होने के साथ ही हवाई सफर के किराये में जबर्दस्त उछाल आ गया है. तीन गुना से अधिक किराया बढ़ गया है. यह असर दिल्ली तथा मुंबई के सफर पर पड़ा है. मालूम हो कि इन दोनों स्थानों के लिए सामान्य रूप से किराया छह हजार के करीब है, लेकिन जैसे ही आंदोलन को लेकर इस इलाके से ट्रेन सेवा चरमरायी है, इनका किराया आसमान छूने लगा है. दिल्ली का किराया 19 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मुंबई का भाड़ा 13 हजार से अधिक हो गया है.

रेल पर लगा ब्रेक, हवाई सफर पर दवाब

उल्लेखनीय है कि इस इलाके से दिल्ली तथा मुंबई के लिए नित्य ट्रेनों का परिचालन होता है. सर्वाधिक भीड़ दिल्ली जाने वाली गाड़ियों में होती है. शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को भी लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द रही. हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल कराना पड़ा. लिहाजा हवाई सफर पर सीधा इसका दवाब पड़ा है.

Also Read: Bihar: शराब मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू, आप भी ले सकेंगे हिस्सा, जानें ऑनलाइन प्रक्रिया व तिथि 19 हजार के पार दिल्ली का किराया

दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया 20 जून को 17,895 रुपये है. जबकि दो और फ्लाइट का किराया 15,165 रुपये और 19,530 रुपये तक है. सभी फ्लाइट स्पाइसजेट की है. ऐसा ही कुछ मुंबई की फ्लाइट का किराया दिख रहा है. स्पाइसजेट ने 10, 861 और 13, 328 रुपये किराया 20 जून को रखा है जबकि स्पाइसजेट ने 8,716 और 9,134 किराया रखा है.

Undefined
Bihar: दरभंगा से विमान का सफर हुआ 3 गुना तक महंगा, दिल्ली का किराया 19 हजार पार, जानें वजह... 2
आम दिनों का किराया

बताया जाता है कि निकट की तिथियों में अब यहां से टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है. यात्रियों के अनुसार दिल्ली-मुंबई रहने वाले अपने परिचितों के माध्यम से उनलोगों ने फ्लाइट का टिकट बुक कराया है. बता दें कि दिल्ली के लिए सामान्यत: साढ़े छह हजार के आसपास तथा मुंबई के लिए फ्लाइट का किराया सात हजार के आसपास रहता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें