10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus Outbreak: कोरोना वायरस के खौफ से बंगाल में सेक्‍स वर्कर्स का बड़ा कदम

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 100 से ज्यादा यौनकर्मी अगले दो सप्ताह काम नहीं करेंगी. जिले के मध्य भाग में स्थित रेड लाइट एरिया में पड़ोसी जिले समेत कई स्थानों से लोग आते हैं. उन्होंने सोमवार को बताया कि यह कदम खतरनाक वायरस से बचाव के लिए उठाया गया है.

अलीपुरद्वार : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 100 से ज्यादा यौनकर्मी अगले दो सप्ताह काम नहीं करेंगी. जिले के मध्य भाग में स्थित रेड लाइट एरिया में पड़ोसी जिले समेत कई स्थानों से लोग आते हैं. उन्होंने सोमवार को बताया कि यह कदम खतरनाक वायरस से बचाव के लिए उठाया गया है.

यहां एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) यौनकर्मियों के कल्याण के लिए काम करता है और उसके एक सदस्य लैरी बोस ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा निर्णय है और हम लोग उन्हें कुछ सहायता मुहैया करायेंगे ताकि इस दौरान वे अपनी जिंदगी चला सकें.’ इस फैसले का जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरन शर्मा ने भी स्वागत किया है.

कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई. यह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का पहला मामला है. मृतक 57 साल का था. बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आये हैं. सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें