7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election: लोजपा प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छतरी यादव के साथ मारपीट, हायर सेंटर रेफर

Bihar MLC Election: मधेपुरा में लोजपा से विधान परिषद प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छतरी यादव के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है.

Bihar MLC Election: मधेपुरा में लोजपा से विधान परिषद प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छतरी यादव के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मधेपुरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छतरी यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पांच बदमाशों ने गाड़ी रोक कर डंडे से किया हमला

जानकारी देते हुए गंगासागर के अंगरक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वे गंगासागर उर्फ छतरी यादव के साथ सहरसा जिले के सौरबाजार से पस्तपार जा रहे थे. इसी दौरान पामा के समीप स्कार्पियो सवार चार पांच अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक कर उनके साथ डंडे से बुरी तरह मारपीट करने लगे.

लोजपा प्रत्याशी की गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त

इतना ही ही बदमाशों ने लोजपा प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छतरी यादव की गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. इसके बाद जब अंगरक्षक राकेश ने अपनी बंदूक उन पर ताना, तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर

इसके बाद लोजपा एमएलसी प्रत्याशी गंगासागर और छतरी यादव की अंगरक्षक राकेश ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

शंकरपुर थाना क्षेत्र में भी आधा दर्जन युवकों ने की फायरिंग

इधर, जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र की जिरबा मधेली पंचायत के मधेली बाजार के महादलित टोले में आधा दर्जन युवकों द्वारा एक महादलित परिवार के घर पर गाली-गलौज करते हुए गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के दौरान मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

पांच लोगों को किया नामजद

गोलीबारी की घटना को लेकर मधेली बाजार वार्ड नंबर-16 निवासी पीड़ित ललटू ऋषिदेव ने थाने में दिये आवेदन में मधैली वार्ड नंबर-11 निवासी जय कुमार साह के पुत्र मुकेश कुमार साह, बच्चेलाल पासवान के पुत्र सनोज कुमार पासवान, विद्यानंद यादव के पुत्र नीरज कुमार, रामदेव यादव के पुत्र भीम कुमार और वार्ड नंबर-16 निवासी सिकेंद्र कुमार यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सभी लोग रात्रि में मेरे घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे. साथ ही विरोध करने पर ये लोग मेरे ऊपर फायरिंग भी की. लेकिन, मैं किसी तरह बच गया.

मौके से पुलिस ने बरामद किया खोखा

गोली फायर होने के बाद हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटते देख सभी मौके से भाग निकले. घटना की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच के दौरान मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें