26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरे की उमस को चूस-चूसकर बाहर फेंक देगा ये चमत्कारी डिवाइस, AC-कूलर भी इसके सामने फीके

Dehumidifier: मानसून की एंट्री समय से पहले हो चुकी है और इसके आते ही घरों में उमस की समस्या भी आ गई है. उमस से छुटकारा पाने के लिए एसी और कूलर का असर फीका पड़ जाता है. ऐसे में डीह्यूमिडिफायर काफी मददगार साबित हो सकता है. यह डिवाइस हवा से अतिरिक्त नमी को हटाकर हवा को शुद्ध और हल्का बनाता है.

Dehumidifier Usage: बरसात के मौसम में घरों में उमस बढ़ जाना आम बात है. गर्मी और मानसून के दौरान घर में नमी का बढ़ना न सिर्फ असुविधाजनक होता है, बल्कि इससे सीलन, दुर्गंध और एलर्जी जैसी समस्याएं भी सामने आती हैं. अगर आपको लगता है कि सिर्फ एसी या कूलर चलाने से उमस से छुटकारा मिल जाएगा तो ऐसा पूरी तरह सही नहीं है. एसी या कूलर थोड़ी राहत तो देते हैं लेकिन ये ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाते. इस चिपचिपी गर्मी के कारण न सिर्फ पसीना ज्यादा आता है, बल्कि दिनभर चीड़ चिड़ापन महसूस होता है.

ऐसे हालात में एक खास उपकरण काफी मददगार साबित हो सकता है. हम बात कर रहे हैं डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) की. दरअसल, बारिश के मौसम में उमस दूर करने के लिए एसी या कूलर से ज्यादा असर यह डिवाइस दिखा सकता है. आइए जानते हैं कि यह डीह्यूमिडिफायर कैसे काम करता है और कैसे आपको राहत पहुंचा सकता है.

Dehumidifier क्या होता है

डीह्यूमिडिफायर एक ऐसा डिवाइस है जो हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को खींचकर उसे पानी के रूप में एक कंटेनर में जमा कर देता है. इसके उपयोग से कमरे की हवा अधिक सूखी, हल्की और आरामदायक महसूस होने लगती है. जब हवा में नमी कम होती है, तो शरीर को कम पसीना आता है और गर्मी भी काम लगती है.

यह भी पढ़ें: AC वाले रूम में लोग क्यों रख रहे पानी से भरी बाल्टी? वजह जान आप भी करने लगेंगे ऐसा

Dehumidifier के फायदे 

डीह्यूमिडिफायर के बहुत सारे फायदे हैं. यह आपके घर से अतिरिक्त नमी हटाकर हवा को अधिक आरामदायक और ताजगी भरा बना देता है. इसके इस्तेमाल से घर में नमी के कारण बनने वाले फफूंद पर नियंत्रण पाया जा सकता है, जिससे एलर्जी और सांस संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है. घर में सीलन और दुर्गंध जैसी समस्याएं भी इस डिवाइस की मदद से काफी हद तक कम हो जाती हैं.

AC की तुलना में कहीं ज्यादा किफायती

मार्केट में डीह्यूमिडिफायर की शुरुआती कीमत करीब 6,000 रुपये होती है, जबकि एक सामान्य एयर कंडीशनर की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक जाती है. इस हिसाब से देखा जाए तो डीह्यूमिडिफायर, एयर कंडीशनर की तुलना में पांच गुना सस्ता विकल्प है.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बारिश के मौसम में कितने नंबर पर चलाना चाहिए AC, जान जाएगा तो रहेगा उमस से कोसों दूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel