27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार्टअप प्रोत्साहन के लिए हम करेंगे काम : नाडेला

हैदराबाद : प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नाडेला ने आज कहा कि उनकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट वेंचर्स एक्सेलेटर्स के जरिये राज्य में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक प्रौद्योगिकी कनेक्टिविटी बनाने के लिए […]

हैदराबाद : प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नाडेला ने आज कहा कि उनकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट वेंचर्स एक्सेलेटर्स के जरिये राज्य में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक प्रौद्योगिकी कनेक्टिविटी बनाने के लिए उद्यमियों के साथ काम करने की इच्छुक है.

वह यहां तेलंगाना सरकार द्वारा प्रवर्तित प्रौद्योगिकी क्षेत्र (इनक्यूबेटर) टी-हब में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्टार्ट अप यानी नयी कंपनियों से विफलताओं से सीखने की सलाह दी.सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नाडेला ने कहा, ‘‘हम यहां आपकी सफलता का हिस्सा बनना चाहते हैं. हम एक्सेलेटर्स के जरिये आपके साथ काम करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा,‘ व्हाइट स्पेस प्रौद्योगिकी की तरह आप कोई भी प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करें, यह महत्वपूर्ण है कि ग्रामीण इलाकों में आखिर तक कनेक्टिविटी पहुंचे.

हम इस क्षेत्र में उद्यमियों के साथ काम करने के इच्छुक हैं. विचार बिकने योग्य होना चाहिए. ‘ उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाफ्ट ने हाल ही में कीनिया में सस्ता व हाईस्पीड ब्राडबैंड उपलब्ध कराने तथा वाणिज्य, शिक्षा, हेल्थकेयर के लिए नये अवसर सृजित करने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना शुरु की है. इसमें कंपनी ने पहली बार अपनी टीवी व्हाइट स्पेस प्रौद्योगिकी वाले सौर ऊर्जा चालित स्टेशनों को तैनात किया है.

नाडेला ने कहा कि लोग विफलताओं का जश्न तभी मनाते हैं जबकि वे उनसे सीख लें और गलतियां सुधारें.इस सत्र में मीडिया को जाने अनुमति नहीं थी. नाडेला की यात्रा के दौरान इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का, नास्काम के चेयरमैन बी वीआर मोहन रेड्डी तथा डा रेड्डीज लेबोरेटरीज के सीईओ जी वी प्रसाद भी मौजूद थे.इससे पहले नाडेला ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें