37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Xiaomi ने 21 दिन में बेच डाले 10 लाख से ज्यादा Mi 11 स्मार्टफोन, ऐसा क्या खास है इसमें?

Xiaomi Mi 11, Xiaomi Sale, Mi 11 Price: Xiaomi ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया है. क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 के साथ आनेवाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. चीन में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट 1 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध हुआ और 21 दिनों में इसके 10 लाख युनिट्स बिक गए.

Xiaomi Mi 11, Xiaomi Sale, Mi 11 Price: Xiaomi ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया है. क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 के साथ आनेवाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. चीन में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट 1 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध हुआ और 21 दिनों में इसके 10 लाख युनिट्स बिक गए.

Xiaomi ने बताया है कि उसने Mi 11 स्मार्टफोन के 21 दिनों में एक मिलियन से ज्यादा फोन बेच दिये हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शाओमी की पहली सेल में महज पांच मिनट के अंदर 3,50,000 लोगों ने Xiaomi Mi 11 को खरीद लिया था. इस सेल दौरान कंपनी ने 1.5 अरब युआन (लगभग 17 अरब रुपये) का रेवेन्यू जेनरेट किया था.

  • Xiaomi Mi 11 के फीचर्स
    Display : 6.81 inch (1440×3200)
    Processor : Qualcomm Snapdragon 888
    OS : Android 11
    RAM : 8GB
    Front Camera : 20MP
    Rear Camera : 108MP + 13MP + 5MP
    Storage : 128GB
    Battery Capacity : 4,600mAh

Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो टॉप कॉर्नर पर पंच होल और कॉर्निंग गोरिला विक्टस (Corning Gorilla Glass Victus) के साथ आता है. यह अब तक का सबसे मजबूत गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन (Toughest Gorilla Glass Yet) माना जाता है.

Also Read: Xiaomi भी चल पड़ी Apple की राह, Mi 11 के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा

Mi 11 फोन में डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12.5 है. फोन में 6.81 इंच की 2K WQHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इस फोन के कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस है. तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके साथ ही, फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है. फोन का वजन 194 ग्राम है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Also Read: 108MP कैमरे के साथ आया Mi 10i स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें