Lamborghini New Plan: वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपनी गाड़ियों को डीजल या पेट्रोल वाहनों से हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक में अपडेट करने में लगी हुई हैं. इटली की सुपर कार कंपनी लैंबॉर्गिनी भी अपनी सभी कारों को हाइब्रिड कारों में बदलने का ऐलान कर चुकी है. लैंबॉर्गिनी की गाड़ियां फेरारी, बेंटले, एस्टन मार्टिन जैसे ब्रांड्स की कारों से मुकाबला करती हैं.
लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता लैम्बॉर्गिनी की 2024 के अंत तक अपने भारतीय मॉडलों में हाइब्रिड प्रौद्योगिकी लगाने की योजना है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य आने वाले वर्षों में अपनी कारों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. कंपनी ने देश की सतत कराधान नीति पर भरोसा जताया है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह कर में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत करेगी.
Lamborghini कंपनी वर्तमान में देश में तीन मॉडल - प्रीमियम एसयूवी 'यूरूस' (SUV Urus) और दो सुपर स्पोर्ट्स कार ‘हुराकन टेक्निका’ (Huracan Tecnica) और ‘एवेंटाडोर’ (Aventador) बेचती है. इन मॉडल की कीमतें तीन करोड़ रुपये से ऊपर हैं.
लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा, हमारी योजना 2024 के अंत तक अपनी सभी मॉडल श्रेणी को हाइब्रिड करने की है. इसी कड़ी में इस साल हमारे पास पहला नया हाइब्रिड मॉडल वी12 होगा. उसके बाद 2024 में यूरूस का हाइब्रिड मॉडल और एक नया वी10 भी होगा. अग्रवाल ने कहा, हमारा इरादा 2025 तक अपने वाहनों से उत्सर्जन में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने का है. (भाषा इनपुट के साथ)