22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google Maps Down! दुनियाभर में डाउन हुआ गूगल मैप, यूजर्स हुए परेशान; अब सेवा बहाल

Google Maps Outage: गूगल मैप्स शुक्रवार को डाउन रहा, जब गूगल मैप्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Google Maps Down: गूगल मैप हमारी जिंदगी का हिस्सा बना गया है. हम कहीं जाते हैं या जाना चाहते हैं तो एक बार जरूर गूगल मैप खोलकर लोकेशन का पता लगाने की कोशिश जरूर करते हैं. जरा अंदाजा लगाइए कि अगर यह सुविधा डाउन हो जाए, तो किस हद तक परेशानी हो सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ शुक्रवार को जब गूगल मैप दुनियाभर के यूजर्स के लिए क्रैश हो गया.

बड़े पैमाने पर आउटेज

गूगल मैप्स शुक्रवार को डाउन रहा. जब गूगल मैप्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप कई यूजर्स को लंबे समय तक मैप्स पर दिशा-निर्देश प्राप्त करने में असमर्थ रहे. जबकि वेबसाइट हमेशा की तरह लोड हुई, लेकिन वास्तविक मैप्स गायब हो गए. वेबसाइट आउटेज डिटेक्टर प्लैटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात आउटेज शुरू हुआ था. इसके बाद यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यूजर्स काफी देर तक मैप पर दिशानिर्देश नहीं देख सके.

शनिवार सुबह बहाल हुईं सेवाएं

गूगल मैप्स प्लैटफॉर्म स्टेटस डैशबोर्ड पर पोस्ट के अनुसार, समस्या दिशाओं और कई अन्य मैप्स-संबंधित एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के साथ थी. यूजर्स ने लंबे समय तक सर्विस आउटेज का अनुभव किया. हालांकि शनिवार सुबह सेवाएं बहाल कर दी गईं.

Also Read: Google Maps बिना इंटरनेट के भी आपको बता देगा रास्ता, जानें कैसे
गूगल ने क्या कहा?

गूगल ने इस मामले में कहा कि कई जियो एंटरप्राइज सेवाओं में एरर मिल रहा है. वर्तमान में हमारी इंजीनियरिंग टीम इसपर काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि मैप्स एपीआई सेवाएं सामान्य होने लगी हैं, जबकि 48 प्रतिशत मैप्स यूजर्स को ऐप से समस्या थी, 47 प्रतिशत ने गूगल मैप्स वेबसाइट के साथ समस्याओं की सूचना दी.

परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर किया पोस्ट

गूगल मैप्स डाउन होने से यूजर्स ने अपनी परेशानी ट्विटर पर शेयर की. कई यूजर्स ने ट्वीट कर अपनी-अपनी टिप्पणी की. एक यूजर ने कहा कि मेरे जीवन में पहली बार गूगल मैप्स डाउन हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया कि सड़क पर हर कोई अब सबसे तेज मार्ग खोजने की कोशिश कर रहा है क्योंकि हैशटैग गूगलमैप्स डाउन है.

Also Read: Google Maps पर आया नया फीचर Plus Codes, अब पता खोजना हुआ और आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel