35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Festive Season में कार बाजार के रौनक होने की उम्मीद

नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में दोहरे अंक की गिरावट देखी गयी है. 14 सितंबर से 28 सितंबर तक पितृपक्ष का संभवत: बाजार पर असर रहा. कंपनियों को त्यौहारी मौसम में बिक्री बढ़ने की उम्मीद […]

नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में दोहरे अंक की गिरावट देखी गयी है. 14 सितंबर से 28 सितंबर तक पितृपक्ष का संभवत: बाजार पर असर रहा. कंपनियों को त्यौहारी मौसम में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

आमतौर पर पितृपक्ष के दौरान लोग किसी भी नयी वस्तु की खरीद करने से बचते हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री सितंबर में 26.7 प्रतिशत घटकर 1,12,500 वाहन रही.

पिछले साल इसी माह में 1,53,550 वाहन थी. इसमें कंपनी की ऑल्टो और वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री 42.6 प्रतिशत घटकर 20,085 वाहन, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 57,179 वाहन और मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 1,715 इकाई रही.

पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा क्रमश: 34,971 इकाई, 74,011 इकाई और 6,246 इकाई था. कंपनी के विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी घटकर 21,526 इकाई रही जो पिछले साल 21,639 वाहन थी.

मारुति की प्रतिद्वंदी और देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर्स की घरेलू यात्री वाहन बिक्री सितंबर में 14.8 प्रतिशत घटकर 40,705 वाहन रही जो पिछले साल समीक्षावधि में 47,781 वाहन थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री सितंबर में 33 प्रतिशत गिरकर 14,333 इकाई रही. सालभर पहले इसी महीने यह आंकड़ा 21,411 वाहन था.

कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख (वाहन श्रेणी) विजय राम नाकरा ने कहा, हमें उम्मीद है कि नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही यह आगामी त्यौहारी मौसम हमारे और वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि अच्छा मानसून और सरकार की पहलों से अल्प अवधि में उद्योग में सुधार आ सकता है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री इस दौरान 10,203 कार रही, जो सितंबर 2018 की 12,512 कारों के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है. इस बारे में कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा, ग्राहकों के बीच सितंबर में भी लिवाली धारणा कमजोर रही जो उद्योग की बिक्री में नरमी को दर्शाता है.

हालांकि कंपनी को नवरात्रि और दीवाली के चलते बेहतर परिणामों की उम्मीद है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री सितंबर में 37.24 प्रतिशत घटकर 9,301 वाहन रही. पिछले साल सितंबर में यह 14,820 वाहन थी. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने एक बयान में कहा, सितंबर में बाजार दबाव में रहें. हालांकि इस साल अगस्त से बिक्री में बढ़त देखी जा रही है जो सकारात्मक संकेत है.

उन्होंने कहा कि कंपनी को आने वाले त्यौहारी मौसम में ग्राहकी धारणा बेहतर होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री समीक्षावधि में 8,097 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 18,429 वाहन की बिक्री से 56 प्रतिशत कम है. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि सितंबर में उद्योग की बिक्री में गिरावट का रुख जारी है.

महीने के आखिर में हमें ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. दोपहिया वाहन श्रेणी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआई) की घरेलू बिक्री सितंबर में 12.39 प्रतिशत घटकर 4,55,892 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 5,20,400 वाहन थी. बजाज ऑटो की सितंबर में घरेलू बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,15,501 वाहन रही है.

सालभर पहले इसी माह में कंपनी ने 3,11,503 वाहनों की बिक्री की थी. हालांकि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री में मामूली इजाफा देखा गया है. समीक्षावधि में उसकी बिक्री बढ़कर 63,382 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 63,140 वाहन थी. कंपनी के प्रबंध निदेशक कोइचिरो हिराओ ने कहा कि त्यौहारी मांग अभी शुरू हुई है. कंपनी को भरोसा है कि हम बिक्री के मामले में नये मानक तय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें