11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांत पहाड़ को अशांत करने की कोशिश कर रही हैं ममता : विमल गुरूंग

दार्जिलिंग: शांत पहाड़ को अशान्त बनाने की कोशिश राज्यकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं.पहाड़ के लोग शांति से रहना चाहते हैं,लेकिन उनको उकसाया जा रहा है. यह बातें गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने कही. शुक्रवार को यहां के गोर्खा रंगमंच भवन में आयोजित गोजमुमो की एक महत्वपूर्ण बैठक को वह संबोधित कर रहे थे. […]

दार्जिलिंग: शांत पहाड़ को अशान्त बनाने की कोशिश राज्यकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं.पहाड़ के लोग शांति से रहना चाहते हैं,लेकिन उनको उकसाया जा रहा है. यह बातें गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने कही. शुक्रवार को यहां के गोर्खा रंगमंच भवन में आयोजित गोजमुमो की एक महत्वपूर्ण बैठक को वह संबोधित कर रहे थे. श्री गुरूंग ने कहा कि वह बंगाली वहलोग बंगाली समुदाय और बांग्ला भाषा का सम्मान करते हैं.उसके बाद भी राज्य की मुख्यमंत्री गोरखाओं पर जबरदश्ती बांग्ला भाषा थोपना चाहती है.

हमलोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.राज्य सरकार हमपर बांग्लाला भाषा थोपकर नेपाली भाषा पर अतिक्रमण करना चाह रही है. भाषा हमारी मां है. अपनी मातृभाषा के लिए हमलोग जान कुर्बान करने को भी तैयार हैं. उन्होंने राज्य सरकार से अपनी जान को भी खतरा बताया. उन्होंने कहा कि उनको जान से मारने की साजिश रची जा रही है. लेकिन वह किशनजी नहीं हैं जो आसानी से मर जाए. पहाड़ पर सभी लोग अपनी भाषा के लिए लड़ाइ कर रहे हैं. सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है.

मोरचा नेताओं को छाड़ दें,शिक्षकों और साहित्यकारों के खिलाफ भी पुलिस केस दर्ज कर रही है. हमारे उपर या हमारे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस केस करे तो कोई आपत्ति नहीं है. इसाई धर्मगुरू फादर,हमारे वरिष्ठ साहित्यकार,चित्रकार और शिक्षकों पर झूठा मामला दर्ज करना बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा 4 जून सुबह साढे़ 10 बजे से विरोध रैली निकलेगी. इस रैली के द्वारा वह सरकार को कड़ संदेश देना चाहते हैं. पुलिस अगर आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो उसका विरोध किया जायेगा. यदि पुलिस कार्यवाही से यहां का माहौल खराब होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. उन्होंने यहां के होटल वालों को भी कहा कि यदि रैली के दौरान पुलिस कोई कार्यवाइ करती है तो आधे घंटे के अंदर होटलों से पर्यटकों को वापस भेज देना होगा. श्री गुरूंग ने कहा राज्य सरकार उनपर चाहे जितना मामला दर्ज कर ले,उन्हें चिंता नहीं है. लेकिन वह जेल जाने से अच्छा जंगल जाना पसंद करेंगे.

दिल्ली जायेगी गोजमुमो की टीम
श्री गुरूंग ने आगे कहा कि दो -चार दिनों के अंदर पहाड़ की स्थिति की जानकारी देने गोजमुमो नेताओं की एक टीम दिल्ली जायेगी. वहां केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर हालात की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें