11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा घोटाला करने वालों को नहीं मिलेगी रियायत

सिलीगुड़ी: सीबीआइ किसी भी घोटालेबाजों को कोई रियायत नहीं देगी. सारधा तथा नारदा मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सीबीआइ कार्रवाई करेगी. बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरते ही भाजपा नेता तथा प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ इसी अंदाज में राज्य की ममता बनर्जी सरकार […]

सिलीगुड़ी: सीबीआइ किसी भी घोटालेबाजों को कोई रियायत नहीं देगी. सारधा तथा नारदा मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सीबीआइ कार्रवाई करेगी. बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरते ही भाजपा नेता तथा प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ इसी अंदाज में राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला. श्री विजयवर्गीय उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन वह बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे जलपाईगुड़ी रवाना हो गये.

बागडोगरा हवाई अड्डे पर सिलीगुड़ी के भाजपा नेताओं एवं समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के सिलीगुड़ी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंहल के अलावा रथीन्द्र बोस, अभिजीत दाय चौधरी आदि उपस्थित थे. बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सारधा एवं नारदा मामले में किसी को बचाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.

जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कानून अपना काम करेगा. उन्होंने भाजपा और तृणमूल के बीच मिलीभगत से भी इंकार किया. यहां उल्लेखनीय है कि माकपा तथा कांग्रेस द्वारा सारधा एवं नारदा मामले को लेकर तृणमूल और भाजपा के बीच मिलीभगत के आरोप लगाये जाते हैं. विरोधियों का कहना है कि सीबीआइ इस मामले में ढिलाई बरत रही है. इसी को लेकर मीडिया ने श्री विजयवर्गीय से सवाल किया था. उन्होंने कहा कि तृणमूल के साथ भाजपा की कोई मिलीभगत नहीं है और न ही किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है.

एक अन्य प्रश्न के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. तृणमूल के नेता और मंत्री बस पैसे बनाने में लगे हुए हैं. नर्सिंग होम के बाद गैर सरकारी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए ममता बनर्जी ने जो बैठक की है, उसमें उनका मुख्य मकसद कुछ और ही है. वह आय के नये स्रोत बनाना चाहती हैं. बांग्ला भाषा को लेकर पहाड़ पर मचे घमासान पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें