बागडोगरा हवाई अड्डे पर सिलीगुड़ी के भाजपा नेताओं एवं समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के सिलीगुड़ी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंहल के अलावा रथीन्द्र बोस, अभिजीत दाय चौधरी आदि उपस्थित थे. बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सारधा एवं नारदा मामले में किसी को बचाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.
एक अन्य प्रश्न के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. तृणमूल के नेता और मंत्री बस पैसे बनाने में लगे हुए हैं. नर्सिंग होम के बाद गैर सरकारी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए ममता बनर्जी ने जो बैठक की है, उसमें उनका मुख्य मकसद कुछ और ही है. वह आय के नये स्रोत बनाना चाहती हैं. बांग्ला भाषा को लेकर पहाड़ पर मचे घमासान पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए.