सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के कई चाय बागानों व फांसीदेवा की पेपर कंपनी के मालिक को जान से मामने की धमकी देर रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार केएलओ उग्रवादियों टॉम अधिकारी, मंचालाल सिंह, रामाशंकर बासाक व संजीत राय को सिलीगुड़ी फास्र्ट ट्रैक अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने सभी उग्रवादियों की जमानत याचिक खारिज कर 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इन उग्रवादियों के नाम जलपाइगुड़ी बम धमाके में भी शामिल हैं.
उक्त उग्रवादियों को दाजिर्लिंग जिले के खोरीबाड़ी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था. खुफिया सुत्रों के अनुसार, उत्तर बंगाल में केएलओ की सक्रियता हाल में बढ़ी है. ऐसी भी खबर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान केएलओ उत्तर बंगाल में बड़े धमाके कर सकता है. इसे ध्यान में रख कर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.