जलपाईगुड़ी. भारत विरोधी बयान देने के आरोप में, भाजपा ने रैली निकाल कर इमाम बरकती की गिरफ्तारी की मांग की. बरकती को सजा देने की मांग के नारे भी लगे. भाजपा कार्यकर्ता जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन के सामने इकट्ठा हुए. इसके बाद वे रैली की शक्ल में निकले और पूरे शहर की परिक्रमा की. रैली का […]
जलपाईगुड़ी. भारत विरोधी बयान देने के आरोप में, भाजपा ने रैली निकाल कर इमाम बरकती की गिरफ्तारी की मांग की. बरकती को सजा देने की मांग के नारे भी लगे. भाजपा कार्यकर्ता जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन के सामने इकट्ठा हुए. इसके बाद वे रैली की शक्ल में निकले और पूरे शहर की परिक्रमा की. रैली का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष द्विपेन प्रमाणिक और युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने किया.
पार्टी कार्यकर्ता आगे-आगे एक बैनर लेकर चल रहे थे, जिस पर ‘तृणमूल हटाओ, देश बचाओ’ लिखा हुआ था. भाजपा की रैली में जुटी भीड़ ने सभी का ध्यान खींचा. जिले के विभिन्न इलाके से आये पार्टी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल को राज्य से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
भारत में पाकिस्तान झंडा नहीं लहरायेगा, जैसे नारे दिये गये. युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने कहा कि बरकती देश विरोध बयान दे रहे हैं. वह पाकिस्तान की ओर से लड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर तृणमूल को इस राज्य से नहीं हटाया गया, तो और लोग भी देश के खिलाफ बोलने का दुस्साहस करेंगे.