मालदा: आने वाले पचांयत चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. ग्रामीण मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी राजनीतिक दल प्रयासरत है. पंचायत चुनाव के पहले एक के बाद एक शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम कर मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने में सभी पार्टी जुटी हुई हैं.
इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. बीते कई दिनों से रतुआ, चांचल आदि ब्लॉकों में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत एक के बाद एक सड़क का शिलान्यास किया जा रहा है. इसके तहत कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने गाजोल के शाहाजादपुर व चाकनगर क्षेत्र में केंद्रीय परियोजना के तहत दो सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन भी दिया.
शिलान्यास समारोह में स्थानीय विधायक सुशीलचंद्र राय, कांग्रेस के गाजल ब्लॉक के अध्यक्ष तामिजुद्दीन अहमद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. शाहाजादपुर के लक्ष्मीपुर बटतला से वामनपुर तक करीब आठ किलोमीटर सड़क के लिए चार करोड़ 76 लाख रुपये एवं चाकनगर के चाकोइल से लांग्ड़ा तक करीब आठ किलोमीटर सड़क के लिए दो करोड़ पांच रुपये आवंटित किया गया है.