13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालियागंज : तृणमूल नेता की हत्या के विरोध में निकली रैली

कालियागंज : नदिया जिले के एक नंबर ग्राम पंचायत प्रधान दुलाल विश्वास की हत्या के विरोध में जिला तृणमूल की ओर से एक विरोध रैली निकाली गयी. जिला अध्यक्ष तथा विधायक अमल आचार्य के नेतृत्व में यह रैली विवेकानंद मोड़ स्थित तृणमूल कार्यालय से निकाली गयी. रैली ने शहर के कई प्रमुख मार्गों की परिक्रमा […]

कालियागंज : नदिया जिले के एक नंबर ग्राम पंचायत प्रधान दुलाल विश्वास की हत्या के विरोध में जिला तृणमूल की ओर से एक विरोध रैली निकाली गयी. जिला अध्यक्ष तथा विधायक अमल आचार्य के नेतृत्व में यह रैली विवेकानंद मोड़ स्थित तृणमूल कार्यालय से निकाली गयी. रैली ने शहर के कई प्रमुख मार्गों की परिक्रमा की. इस रैली में पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दधीमोहन देवशर्मा,जयंत साहा,असीम घोष,नगरपालिका अध्यक्ष कार्तिक पाल आदि भी उपस्थित थे. इस मौके पर श्री आचार्य ने कहा कि तृणमूल नेता दुलाल विश्वास की विरोधियों ने हत्या की है.इसके अलावा कालियागंज में भी एक तृणमूल समर्थक तपन सरकार की हत्या की गयी है.
इसी के विरोध तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की मांग को लेकर यह रैली निकाली गयी. दूसरी ओर,राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सर काट कर लाने वाले को 11 लाख रूपये का इनाम देने संबंधी भाजपा के युवा नेता के बयान को लेकर यहां तृणमूल कांग्रेस ने एक रैली निकाली.यह रैली कालियागंज के मालगांव में निकाली गयी.इस मौके पर तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता शाहजहां चौधरी भी उपस्थित थे. इनलोगों ने विवादित बयान देने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें