सिलीगुड़ी: माध्यमिक परीक्षार्थी के अपहरण हुए 22 दिन बीत गये लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इस मामले में प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अभी तक आरोपी लड़का कुंदन चौधरी के पिता ध्रुव चौधरी को गिरफ्तार किया है.
स्थानीय दार्जिलिंग मोड़ संलग्न शिवनगर निवासी हेमंत पोद्दार ने आज बताया कि उनकी लाडली बीते 18 फरवरी को दिन के करीब 11 बजे टय़ूशन पढ़ने गयी थी, जो आज तक वापस नहीं लौटी. उसी दिन शाम को उनकी पत्नी कल्याणी को यह जानकारी मिली कि जब वह टय़ूशन से घर लौट रही थी तब दार्जिलिंग मोड़ पर स्थानीय सब्जी मार्केट का रहनेवाला एक युवक कुंदन चौधरी उसे जबरदस्ती उठाकर कहीं ले गया था. इस बाबत जब लड़के के घर पर संपर्क किया गया तो लड़के के परिजनों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. 19 फरवरी को प्रधान नगर थाना में कुंदन चौधरी व अन्य के खिलाफ उनकी लाडली का अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया गया.
उसी दिन शाम को आरोपी लड़के के पिता ध्रुव चौधरी जब अपने लड़के की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने थाना पहुंचे तो पुलिस ने वहीं उनको गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आज तक पुलिस उनकी लाडली की खोज नहीं लगा पायी. पुलिस के पास कुंदन का मोबाइल नंबर भी दर्ज है. इसे लेकर थाना इंसपेक्टर व पुलिस आयुक्त को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.