27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुकसान में आंधी-ओले से हुआ भारी नुकसान

मालबाजार: आंधी-पानी से जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा ब्लॉक में काफी नुकसान हुआ है. वहां ओलावृष्टि भी हुई. लुकसान ग्राम पंचायत इलाके में करीब 150 मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. 200 से अधिक पशु-पक्षियों की मौत हुई है. फसलों को भी भारी क्षति हुई है. कई पेड़ गिर गये. कई जगहों पर बिजली के तार टूट […]

मालबाजार: आंधी-पानी से जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा ब्लॉक में काफी नुकसान हुआ है. वहां ओलावृष्टि भी हुई. लुकसान ग्राम पंचायत इलाके में करीब 150 मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. 200 से अधिक पशु-पक्षियों की मौत हुई है. फसलों को भी भारी क्षति हुई है. कई पेड़ गिर गये. कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये. इसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है.

प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. लुकसान ग्राम पंचायत के प्रधान अमर तिर्की ने कहा कि बिजली विभाग ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राहत वितरण शुरू कर दिया गया है. शनिवार भोर में करीब चार बजे लुकसान बाजार और ग्राममोड़ इलाके में जोरदार तूफान आया और ओलावृष्टि होने लगी. करीब आधे घंटे तक यह चलता रहा. लेागों का कहना है कि आध-आधा किलो तक के पत्थर पड़े. इसमें 200 से ज्यादा पक्षी मारे गये, जिनमें 100 से ज्यादा तोते हैं. सुपारी के बहुत से पेड़ टूट गये. कई जगहों पर पेड़ों की डालें गिरने से बिजली के तार टूट गये. बिजली नहीं होने की वजह से सुबह पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पायी. लोगों तक टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. कई घरों की टीन की छत उड़ गयी. करीब 150 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें