19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह भर बाद पीड़ित परिवार की सुध ली मंत्री ने

सिलीगुड़ी. भू-माफिया सह तृणमूल कांग्रेस (तृकां) नेता सत्येंद्र प्रसाद हत्याकांड के सप्ताह भर बाद दार्जिलिंग जिला तृकां के अध्यक्ष तथा पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पीड़ित परिवार की सुध ली. बांग्ला नववर्ष के पहले दिन शनिवार को श्री देव अपने निर्धारित समय से तकरीबन सवा घंटे की देरी शाम 5.45 बजे सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी के […]

सिलीगुड़ी. भू-माफिया सह तृणमूल कांग्रेस (तृकां) नेता सत्येंद्र प्रसाद हत्याकांड के सप्ताह भर बाद दार्जिलिंग जिला तृकां के अध्यक्ष तथा पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पीड़ित परिवार की सुध ली. बांग्ला नववर्ष के पहले दिन शनिवार को श्री देव अपने निर्धारित समय से तकरीबन सवा घंटे की देरी शाम 5.45 बजे सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी के टी ऑक्शन रोड के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित सत्येंद्र के घर अपने काफिले के साथ पहुंचे. श्री देव ने मृतक सत्येंद्र के पिता हरेश्वर प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान भीगी आंखों और भावुक मन से एक पिता ने अपने बेटे की नृशंस हत्या के लिए मंत्री से इंसाफ की गुहार लगायी, अन्यथा खुद फांसी लगा लेने की धमकी दी.

हरेश्वर की बातें सुनकर मंत्री ने वारदात पर अफसोस जताते हुए मुश्किल की इस घड़ी में हिम्मत रखने की सांत्वना दी. साथ ही आरोपी हत्यारे को हर कीमत पर सजा दिलाने का आश्वासन दिया. श्री देव ने तल्ख तेवर में कहा है कि आरोपी चाहे कोई भी क्यों न हो, बख्शा नहीं जायेगा. सत्येंद्र अपने पीछे पत्नी अनामिका और तीन मासूम बच्चों- दो लड़का और एक लड़की, बूढ़े मां-बाप समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया.

यहां उल्लेखनीय बात यह है कि सत्येंद्र तृकां नेता के साथ ही जमीन के धंधे से जुड़ा था. मल्लागुड़ी स्थित सिंकलेयर्स होटल के नजदीक स्थित एक जमीन के प्लॉट को लेकर सत्येंद्र का भाजपा नेता हरेंद्र यादव के साथ बीते दो-तीन वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी जमीन विवाद को लेकर बीते आठ अप्रैल की रात मुख्य आरोपी हरेंद्र यादव ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर सत्येंद्र को दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी थाना के बिहार-बंगाल बोर्डर स्थित चकरमारी के लाडला होटल में गोलियों से भून डाला. सभी आरोपी वहां से तुरंत बिहार में अंडरग्राउंड हो गये. जिनका पुलिस को अब-तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं, सत्येंद्र के भाई कन्हैया प्रसाद साह ने थाना में भाई के हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दायर करायी है. पुलिस ने हत्या में सहयोग करने के लिए सत्येंद्र के खास दोस्त विनोद प्रसाद के अलावा होटल मालिक को गिरफ्तार किया है.
मंत्री ने पुलिस कमिश्नर को लगायी फटकार
मृतक सत्येंद्र के परिवारवालों ने पर्यटन मंत्री गौतम देव से जमीन विवाद को लेकर प्रधान नगर थाना की भूमिका पर नाराजगी जतायी. मामले कि विस्तृत जानकारी लेने के बाद मंत्री ने सत्येंद्र के घर से ही पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा को मोबाइल पर जमकर फटकार लगायी. श्री देव ने कहा कि जब वारदात के 10 रोज पहले ही सत्येंद्र के भाई कन्हैया ने प्रधान नगर थाना में हत्या के मुख्य आरोपी भाजपा नेता हरेंद्र यादव के विरुद्ध जमीन को लेकर रंगदारी मांगने का मामला दायर कराया, तो पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की. उन्होंने कमिश्नर से साफ-साफ कहा कि अगर जमीन विवादों को लेकर पुलिस लापरवाही करती है, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. या फिर कार्रवाई में कोई समस्या है तो मुझ बतायें, मैं उसे पूरा करूंगा. श्री देव ने परिजनों को कहा कि मामले को गंभीरता से लेने के लिए वह दार्जिलिंग पुलिस को भी कड़ा निर्देश देंगे. दूसरी ओर जमीन विवाद को लेकर सत्येंद्र के विरुद्ध भी प्रधाननगर व माटीगाड़ा थाना के अलावा कई पुलिस चौकियों में कई मामले दायर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें