19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज अफवाह है प्लास्टिक के अंडे की बात

सिलीगुड़ी: प्लास्टिक के अंडे को लेकर लोगों में फैले आतंक को पश्चिमबंग विज्ञान मंच ने सिर्फ एक अफवाह करार दिया है. विज्ञान मंच का दावा है कि प्लास्टिक का अंडा और चावल बनना केवल कल्पना है. प्लास्टिक के अंडे और चावल बनाये जाने का कोई प्रमाण नहीं है. विज्ञान मंच ने बिना किसी भय के […]

सिलीगुड़ी: प्लास्टिक के अंडे को लेकर लोगों में फैले आतंक को पश्चिमबंग विज्ञान मंच ने सिर्फ एक अफवाह करार दिया है. विज्ञान मंच का दावा है कि प्लास्टिक का अंडा और चावल बनना केवल कल्पना है. प्लास्टिक के अंडे और चावल बनाये जाने का कोई प्रमाण नहीं है. विज्ञान मंच ने बिना किसी भय के अंडा खाने की अपील लोगों से की है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से बाजारों में प्लास्टिक का अंडा होने का आतंक फैला हुआ है. प्लास्टिक के अंडो की खबर सुर्खियों में है. प्लास्टिक के अंडे का आतंक इस कदर कि काफी लोगों ने अंडा खाना बंद कर दिया है. अंडे की विक्री अचानक कम हो जाने से थोक व खुदरा कारोबारी भी परेशान हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से भी शहर के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया गया. हांलाकि इस दौरान प्लास्टिक के अंडे नहीं मिले. उसके बाद भी अन्य जिलों में प्लास्टिक के अंडे पाये जाने की खबर से शहर वासियों में आंतक है. गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पश्चिमबंग विज्ञान मंच के सिलीगुड़ी शाखा सचिव प्रवीर पांडा ने बताया कि प्लास्टिक अंडा होना, मात्र एक अफवाह है.
विज्ञान मंच ने अंडा, प्लास्टिक आदि पर शोध कर रहे कई वैज्ञानिकों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया है. किसी भी वैज्ञानिक ने प्लास्टिक का अंडा बनने वाली बात की पुष्टि नहीं की. वैज्ञानिकों के अनुसार वास्तव में प्लास्टिक का अंडा निर्माण किया जा सकता. खिलौना, सजावट आदि के लिये प्लास्टिक से अंडे का स्वरूप तैयार किया जा सकता है लेकिन उसके भीतर की जैव सामग्री तैयार नहीं की जा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि कि किसी भी प्रकार का घोटाला मुनाफा कमाने के लिये किया जाता है. बाजार में अंडे की कीमत सामान्य है. एक प्लास्टिक का अंडा बनाने में करीब छह से सात रूपये खर्च होंगे. श्री पांडा ने बताया कि अन्य अंधविश्वास से संबंधित घटनाओं की तरह यह भी किसी विशेष गिरोह द्वारा फैलाया गया है.
विज्ञान मंच इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कार्यवायी करने के लिये पुलिस प्रशासन से लिखित अपील करेगी. इसके अतिरिक्त लोगों को सतर्क करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. आज के पत्रकार सम्मेलन में पश्चिमबंग विज्ञान मंच के शंकर कर, तपन चटर्जी, स्वपनेंदु चक्रवर्ती सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें