सिलीगुड़ी : कोलकाता में आयोजित पिलान फिल्म फेस्टिवल में उत्तर बंगाल से मात्र एक लघु फिल्म ‘ द बेंच’ को प्रदर्शन का अवसर मिला. इस फिल्म को खूब सराहना मिली. सात मिनट की यह लघु फिल्म एसएस मुनरो की प्रसिद्ध कहानी ‘डस्क’ पर आधारित है.
‘वील फील क्रिएशन’ के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन और संवाद लेखन वी फील संगठन के महासचिव पराग विश्वास ने किया. जलपाईगुड़ी की अर्पिता राय, सिलीगुड़ी की जयश्री शर्मा, मयूख सरकार, तनय सेनगुप्ता, सोमेस चौधरी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.