15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरूंग ने फिर बोला मुख्यमंत्री पर हमला

दार्जिलिंग. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहाड़ दौरे से वापस लौटते ही गोजमुमो नेता तथा जीटीए चीफ बिमल गुरूंग ने उनकपर एक बार फिर से हमला बोला है. श्री गुरूंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को दबाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भूटान के साथ मिलकर साजिश कर […]

दार्जिलिंग. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहाड़ दौरे से वापस लौटते ही गोजमुमो नेता तथा जीटीए चीफ बिमल गुरूंग ने उनकपर एक बार फिर से हमला बोला है. श्री गुरूंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को दबाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भूटान के साथ मिलकर साजिश कर रही हैं.इसी वजह से वह पहाड़ पर बांटों और राज करो की नीति अपना रही हैं. अलग-अलग विकास बोर्ड के नाम पर गोरखाओं को बांटने का काम कर रही हैं.

लेकिन इससे अलग राज्य की मांग को दबाना संभव नहीं है. यहां उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी दो दिवसीय पहाड़ दौरा ख्त्म कर शुक्रवार को ही कोलकाता लौटी हैं. उसके बाद शनिवार को बिमल गुरूंग ने पहाड़ पर चार नगरपालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर यहां एक बैठक की. उन्होंने चारों नगरपालिका चुनाव में गोजमुमो की जीत सुनिश्चित होने का दावा किया. इससे पहले आज गोरखा रंगमंच भवन में गोजमुमो की एक महत्वपूर्ण सभा बैठक हुइ. इसमें महासचिव रोशन गिरि,सहसचिव विनय तामांग सहित जीटीए के मोरचा सभासद आदि उपस्थित थे. करीब तीन घंटे की बैठक के बाद तीन पत्रकारों से बात करते हुए श्री गुरूंग ने कहा कि आज सभा विशेष रूप में नगरपालिका चुनाव को लेकर बैठक बुलायी गयी थी.उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चार नगरपालिका चुनाव में फिर मोरचा की जीत को लेकर कोई शक नहीं है. श्री गुरूंग ने कहा कि इस गोरखलैंड चाहने वाले और गोरखालैंड विरोधियों के बीच सीधा मुकाबला है.

श्री गुरूंग ने कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलग राज्य की मांग को सदा के लिये दबाने के लिये भूटान के साथ मिलकर साजिश कर रही है. वह उनको अपनी साजिश में कामयाब नहीं होने देंगे. एक साजिश के तहत ही के गोरखा जाति के लिए अलग-अलग विकास बोउर् का गठन हो रहा है.

इन विकास बोर्डों द्वारा बनाये गए घरों को नीला रंग से जबरन रंगा जा रहा है. यह गोरखाओं के लिये खतरे का संकेत है.श्री गुरूंग ने कहा कि ममता बनर्जी ने मिरिक के एक कार्यक्रम जमीन का पटटा देने की बात भी कही है. यह भी उनका एक धोखा है. मिरिक नगरपालिका क्षेत्र की जमीन पर्यटन विभाग का है और पर्यटन विभाग जीटीए के अंदर है. बाकी जमीन थर्बु चाय बगान की है.ऐसे में मुख्यमंत्री आमलोगों को कैसे जमीन का पट्टा देंगी. वह लोगों को बरगला रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें