27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणगौर पूजोत्सव: गांधी मैदान में हुआ सामूहिक पूजन कार्यक्रम, विवाहित महिलाओं ने की शिव-पार्वती आराधना

सिलीगुड़ी: होली से ही शुरू 15 दिवसीय गणगौर पूजोत्सव गुरुवार को धूमधाम के साथ समाप्त हो गया. आज मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने शिव-पार्वती के ही स्वरूप इशर-गणगौर की आराधना की और सदा सुहागन रहने की मन्नतें मांगी. इसके तहत सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड के गांधी मैदान में वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल के पहल […]

सिलीगुड़ी: होली से ही शुरू 15 दिवसीय गणगौर पूजोत्सव गुरुवार को धूमधाम के साथ समाप्त हो गया. आज मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने शिव-पार्वती के ही स्वरूप इशर-गणगौर की आराधना की और सदा सुहागन रहने की मन्नतें मांगी. इसके तहत सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड के गांधी मैदान में वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल के पहल पर सामूहिक पूजन कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया.
आठ नंबर वार्ड कमेटी की महिला विंग ओर से धार्मिक अनुष्ठान के अलावा कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मारवाड़ी समाज के कुल देवता इशर और गणगौर की पूजा के लिए गांधी मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित विवाहित महिलाओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. दोपहर को महिलाओं ने राजस्थानी लोक नृत्य घूमर का भी खूब लुत्फ उठाया. इसके बाद गाजे-बाजे और इशर-गणगौर की अलौकिक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा गांधी मैदान से महिलाओं ने निकाली. शोभायात्रा एमआर रोड, एसएफ रोड, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए महानंदा नदी के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट में पहुंचकर विसर्जन समारोह में तब्दील हो गयी. यहां महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली और पूरे विधि-विधान के साथ इशर-गणगौर की मूर्तियों का नदी में भावुक आंखों से विसर्जन किया. इस सामूहिक गणगौर पूजनोत्सव को सफल बनाने में आयोजक कमेटी की महिला विंग की ओर से कार्यक्रम संयोजिका खुशबू मित्तल के अलावा सह संयोजिका रेखा सिंहल, किरण सर्राफ, वीणा मोर, ऋचा अग्रवाल, रेणु पाटोदिया, सरोज सिंहल समेत सभी सदस्याएं बीते कई रोज से ही कड़ी मेहनत कर रही थी.
‘मुस्कान’ ने किया विशेष आयोजन : मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी इकाई की महिला विंग ‘मुस्कान’ की ओर से भी गणगौर विसर्जन को लेकर महानंदा नदी के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर विशेष आयोजन किया गया. महिलाओं को विसर्जन के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था की गयी. सुरक्षा के मद्देनजर मायुम के युवा कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें