7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों को बचाया जा रहा है : दिलीप

हावड़ा. जलपाईगुड़ी होम कांड से जुड़े दोषियो‍ं को बचा कर राज्य सरकार भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. घटना की निष्पक्ष जांच अगर की जाये तो दीदी के ही करीबियों का नाम सामने आयेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को उलबेड़िया के रघुनाथपुर में आयोजित एक रक्तदान शिविर में यह बातें […]

हावड़ा. जलपाईगुड़ी होम कांड से जुड़े दोषियो‍ं को बचा कर राज्य सरकार भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. घटना की निष्पक्ष जांच अगर की जाये तो दीदी के ही करीबियों का नाम सामने आयेगा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को उलबेड़िया के रघुनाथपुर में आयोजित एक रक्तदान शिविर में यह बातें कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को बदनाम करने के लिए पूरी साजिश रची जा रही है. श्री घोष ने कहा कि निजी अस्पतालों में नेता व मंत्रियों का इलाज बिना रुपये के कराया जाता है, जिसका खमियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. हाल में हुई कोलकाता के एक अस्पताल में संजय राय की मौत की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह दिन देखने के लिए राज्य की जनता सत्ता परिवर्तन नहीं की थी. जनता को बेहतर उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
धूलागढ़ की घटना लोग भूले नहीं हैं. पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में किस तरह विफल रही है, धूलागढ़ की घटना ने सबको बता दिया है. इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस व माकपा के सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान लॉकेट चटर्जी, जय बनर्जी, अनुपम मल्लिक सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें