7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदना चक्रवर्ती के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापामारी

कई प्रकार के नकली दस्तावेज मिले थाने का नकली सील-मोहर भी मिला विदेशों से भी जुड़ा तार जलपाईगुड़ी : सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स आथोरिटी (कारा) के जाली सर्टिफिकेट के द्वारा बच्चों की तस्करी चंदना चक्रवर्ती करती थी. यहां तक की गरीब परिवार से बच्चों को खरीद कर उसको परित्यक्त घोषित करती थी. इसके लिए थाने के […]

कई प्रकार के नकली दस्तावेज मिले
थाने का नकली सील-मोहर भी मिला
विदेशों से भी जुड़ा तार
जलपाईगुड़ी : सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स आथोरिटी (कारा) के जाली सर्टिफिकेट के द्वारा बच्चों की तस्करी चंदना चक्रवर्ती करती थी. यहां तक की गरीब परिवार से बच्चों को खरीद कर उसको परित्यक्त घोषित करती थी.
इसके लिए थाने के नकली सील मोहर का भी इस्तेमाल किया जाता था.नार्थ बंगाल पीपुल्स डेवलमेंट सेंटर सह विमला शिशु गृह की संचालिका चंदना चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद इस तरह का खुलासा हो रहा है. सोमवार को दूसरे दिन भी चंदना चक्रवर्ती के घर पर सीआइडी की छापामारी जारी रही. इसी दौरान नकली दस्तावेज और नकली सील मोहर बरामद किये गए.सीआइडी की दो सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया.जांच के बाद यह भी पता चला है कि कारा के वेबसाइट में चंदना चक्रवर्ती के आश्रय होम का नाम ही नहीं है.गोद देने की लिए आवश्यक लाइसेंस भी फेल है. इसको काफी सालों से रन्यू नहीं कराया गया है.स्वयं कारा की ओर से सीआडी को जांच करने के लिए कहा गया है.कारा के नियमानुसार मात्र 46 हजार रूपये में निसंतान दंपती का बच्चा गोद देने का प्रावधान है. आरोप है चंदना चक्रवर्ती कहीं ज्यादा रकम लेती थीं. इतना ही नहीं विदेशी निसंतान दंपत्तियों को बच्चों की तस्वीर दिखाकर लाखों रूपये की ठगी करने का भी मामला सामने आ रहा है.
सीआइडी सूत्रों ने बताया कि विभिन्न थाने के नकली सील देखकर कुछ समझ में नहीं आया.
नियमानुसार यदि कोइ अनाथ बच्चा मिलता है तो पुलिस उसे सत्यापित करती है और उसके बाद ही बच्चे को होम में भेजा जाता है. चंदना किसी गरीब का बच्चा लेकर थाने की औपचारिकता स्वयं ही पूरी कर लेती थी. इसी वजह से उसने नकली सील मोहर बना रखे थे.सूत्रों ने आगे बताया कि अब तक जिन लोगों ने चंदना के होम से बच्चे को गोद लिया है या खरीदा है,उनके साथ भी पूछताछ की जायेगी.उल्लेखनीय है कि रविवार को सीआइडी ने चंदना चक्रवर्ती के विमला शिशु गृह में छापेमारी की थी और चीफ एडॉप्शन अफसर सोनाली मंडल को भी गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार चंदना से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उसने अमेरिका, सिंगापुर, स्पेन और फ्रांस में चार शिशुओं को बेचा है.
अमेरिका के नि:संतान दंपती ने अवैध तरीके से शिशु को गोद लिया और बदले में चंदना को 10 लाख रुपये दिये. इसी तरह एक भारतीय दंपती से उसने चार लाख रुपये लिये. सिंगापुर में बेचे गये शिशु के बदले उन्हें करीब दो लाख रुपये मिले. अवैध तरीके से इन शिशुओं को गोद दिये जाने से संबंधित कागजात सीआइडी ने जब्त कर लिये हैं.यहां उल्लेखनीय है कि,दक्षिण बंगाल के बादुरिया में शिशु तस्करी का मामला सामने आने के बाद राज्य सीआइडी के पास चंदना चक्रवर्ती की लिखित शिकायत आयी थी. उसके बाद से ही सीआइडी इस मामले की जांच में जुट गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें