रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत तिराट ग्राम पंचायत अधीनस्थ नौ नंबर संसद के निवासियों को बीते 15 दिनों से पेयजल की सप्लाइ बंद थई. इसके कारण प्रदूषित पानी के उपयोग से डायरिया तथा अन्य जल जनित रोग फैल रही थी. रानीगंज पंचायत समिति की पहल पर इस समस्या का समाधान किया गया. मालूम होगी तिराट ग्राम पंचायत के नौ नंबर संसद में स्थित पीएचइडी की पाइप लाइन बीते 15 दिनों से खराब होने के कारण इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा था.
निवासी तालाब, कुआं एवं दामोदर नदी का प्रदूषित पानी उपयोग में ला रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पंचायत समिति अध्यक्ष सौरभ हाड़ी ने पीएचइडी अधिकारियों के साथ बैठक की. युद्ध स्तर पर पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य कर पेयजल सप्लाइ की व्यवस्था करायी. श्री हाड़ी ने बताया कि रानीगंज ब्लॉक स्थित सभी ग्राम पंचायत के निवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार सहित विभिन्न स्तरों से व्यवस्था की जा रही है. जिन इलाकों में पाइप से जल सप्लाइ संभव नहीं है, वहां के निवासी दूर-दराज इलाकों से पानी लाने की विवशता है. उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए एक टीम मार्च के प्रथम सप्ताह से काम करेगी.