Advertisement
डर्बी मुकाबले पर संशय के बादल
सिलीगुड़ी : आइ-लीग 2017 का बिगुल बज गया है. इसके तहत दो मैच सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में होने हैं. आगामी 12 फरवरी को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच डर्बी मैच सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मैदान में खेला जाना है. डर्बी उस मुकाबले को कहते हैं, जिसमें एक इलाके की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें […]
सिलीगुड़ी : आइ-लीग 2017 का बिगुल बज गया है. इसके तहत दो मैच सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में होने हैं. आगामी 12 फरवरी को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच डर्बी मैच सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मैदान में खेला जाना है. डर्बी उस मुकाबले को कहते हैं, जिसमें एक इलाके की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भिड़ती हैं. लेकिन कंचनजंघा स्टेडियम के मैदान की स्थिति देखकर यहां होने वाले मैच को लेकर संशय बना हुआ है. डर्बी मैच में मात्र दो सप्ताह बचे हैं. लेकिन कंचनजंघा स्टेडियम का मैदान वर्तमान में इस मैच के लिये कितना तैयार है, यह लीग आयोजकों और सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के लिये एक चिंता का विषय है.
आइ-लीग प्रबंधन और मोहन बागान व ईस्ट बंगाल टीमों के प्रबंधन की सम्मति के बाद ही कंचनजंघा स्टेडियम का चुनाव किया गया था. लेकिन मैच के करीब दो सप्ताह पहले मैदान को लेकर संशय शुरू हो गया है. मैच के दिन तक मैदान को खेल के लिये पूरी तरह से तैयार करने को लेकर टीम प्रबंधन के मन में संशय है. सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद ने मैच के लिए पहले हामी तो भर दी, लेकिन अब मैदान को तैयार करना उनके लिए एक चुनौती बनकर खड़ी है. ईस्ट बंगाल के लिए कंचनजंघा स्टेडियम होम ग्राउंड है.
मैदान की स्थिति पहले ठीक थी. लेकिन हाल में आयोजित राज्य सरकार के उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित उत्तर बंग उत्सव ने इसका कबाड़ा कर दिया. गत 22 से 28 जनवरी तक आयोजित इस उत्सव का मंच कंचनजंघा स्टेडियम के बीचोबीच बनाया गया था. मैदान को क्षति ना हो इसके लिए लोहे के फ्रेम पर मंच तैयार किया गया था. लेकिन लगातार आठ दिन मंच बने रहने से मैदान की घास क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अतिरिक्त उत्तर बंगाल उत्सव के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता भी प्रत्येक वर्ष की तरह इसी मैदान में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता के लिए पूरे मैदान में बांस से बैरीकेड बनाया गया था. इससे मैदान को काफी नुकसान पहुंचा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उचित समय पर खेल के लिए मैदान तैयार ना होने पर 12 फरवरी को होने वाला मैच अन्य किसी स्टेडियम में कराये जाने की ओर भी आयोजकों ने इशारा कर दिया है. ईस्ट बंगाल और मोहन बागान टीम प्रबंधन की ओर से भी मैच के पहले मैदान को तैयार करने का दवाब बनाया गया है.
सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद राज्य सरकार द्वारा आयोजित उत्तर बंगाल उत्सव के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है.इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के चेयरमैन सह सिलीगुड़ी महकमा शासक हरिशंकर पणिक्कर ने बताया कि उत्तर बंगाल उत्सव से मैदान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. बैरीकेड से समान्य क्षति हुई है. अभी समय है, मैच से पहले मैदान को तैयार कर दिया जायेगा. महकमा क्रीड़ा परिषद की एक एक्सपर्ट टीम मैदान को तैयार करने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement