21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न उद्योगों को चाहिए 10 लाख कॉमर्स विद्यार्थी

जलपाईगुड़ी. कॉमर्स विषय की ओर विद्यार्थियों का आकर्षण कम होता जा रहा है. वर्तमान में देश के विभिन्न उद्योगों में 10 लाख कॉमर्स छात्र-छात्राओं की आवश्यकता है. देश की बड़ी आइटी कंपनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में ही कॉमर्स के एक लाख विद्यार्थियों की आवश्यकता है. लेकिन वर्तमान में भारत में मांग के अनुसार कॉमर्स […]

जलपाईगुड़ी. कॉमर्स विषय की ओर विद्यार्थियों का आकर्षण कम होता जा रहा है. वर्तमान में देश के विभिन्न उद्योगों में 10 लाख कॉमर्स छात्र-छात्राओं की आवश्यकता है. देश की बड़ी आइटी कंपनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में ही कॉमर्स के एक लाख विद्यार्थियों की आवश्यकता है.

लेकिन वर्तमान में भारत में मांग के अनुसार कॉमर्स के विद्यार्थी मौजूद नहीं है. देश के विभिन्न उद्योगों को उनकी मांग के अनुसार कॉमर्स के विद्यार्थी देश में नहीं मिले, तो वे विदेशों से नियुक्ति करायेंगे. यह हमारे लिए एक बड़ी नाकामयाबी होगी. शनिवार को जलपाईगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ‘कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउटेंसी’ पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर भारतीय कॉरपोरेट मंत्रालय के अधीन द इंस्टीच्यूट ऑफ कॉस्ट एंड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मानस कुमार ठाकुर उपस्थित थे. कॉलेज में इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं.

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि अभिभावक भी कॉमर्स के प्रति रुचि नहीं ले रहे हैं. लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाने की काफी संभावना है. एक आंकड़ा देते हुए कहा कि इस वर्ष पूरे देश में 70 हजार लोग कॉमर्स के विद्यार्थी के रूप में सामने आये. इनमें से 90 प्रतिशत को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिल गयी. कॉमर्स विषय के प्रति विद्यार्थियों सहित अभिभावकों को जागरूक करने के लिए इंस्टीच्यूट की ओर से पूरे देश में चर्चा की जा रही है.

इंस्टीच्यूट की ओर से छोटे व मझले उद्योगों में कॉमर्स विद्यार्थियों को नौकरी भी मुहैया करायी जा रही है. इंस्टीच्यूट ने सर्टिफाईड एकाउटेंट टेक्नालॉजी इंटरप्रिनियर फॉर इंडस्ट्री नामक एक नया कोर्स शुरू किया है. राज्य में दूसरे जलपाईगुड़ी कॉलेज में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउटेंसी कोर्स चालू किया गया है. इस कोर्स के तहत अध्ययन कर निकले विद्यार्थियों को ऑडिट, एकांउटेंसी सहित कई सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में नौकरी के अवसर मिलेगें.

जलपाईगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ सरकार ने बताया कि इस कोर्स के लिए आज से ही नामांकन शुरू कर दिया गया है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के बाद फाउंडेशन कोर्स पढ़ना होगा. स्नातक के साथ इस कोर्स को भी पूरा करना होगा. स्नातक पास कर इस कोर्स की पढ़ाई शुरू करने वाले विद्यार्थियों को उच्च माध्यमिक से ही शुरुआत करनी होगी. आज के समारोह में पी डी वुमेन कॉलेज की अध्यक्ष शांति छेत्री, एसी कॉलेज के अध्यक्ष अब्दुर रज्जाक, इंस्टीच्यूट ऑफ कॉस्ट एंड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया के निदेशक अर्णव चक्रवर्ती उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें