10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 को सिलीगुड़ी आयेंगी मुख्यमंत्री

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जनवरी को फिर से सिलीगुड़ी आ रही हैं. वह दार्जिलिंग दौर पर भी जायेंगी. 22 को सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित उत्तर बंग उत्सव का उदघाटन करने के बाद दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जायेंगी. यह जानकारी उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने […]

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जनवरी को फिर से सिलीगुड़ी आ रही हैं. वह दार्जिलिंग दौर पर भी जायेंगी. 22 को सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित उत्तर बंग उत्सव का उदघाटन करने के बाद दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जायेंगी. यह जानकारी उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने दी है.

इससे पहले उन्होंने उत्तर बंग उत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ उत्तरकन्या में एक बैठक की और गुरुवार को ही कोलकाता के लिए रवाना हो गया. वहां से उन्होंने बताया कि 22 को उत्सव का उदघाटन करने के बाद सीएम सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जायेंगी. अगले दिन 23 तारीख को दार्जिलिंग में नेताजी जयंती समारोह का अयोजन किया जा रहा है. इसी समारोह में ममता बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. श्री घोष ने बताया कि उत्तर बंग उत्सव का आयोजन 22 से 28 जनवरी तक किया जा रहा है. इस साल दार्जिलिंग जिले के साथ ही अलीपुरद्वार जिले को भी थीम जिला किया गया है. पिछले साल दक्षिण दिनाजपुर और कूचबिहार जिले को थीम जिला किया गया था.

इधर,इस उत्सव के नोडल ऑफिसर तथा जलपाइगुड़ी जिले के सूचना और संस्कृति अधिकारी जगदीश राय ने बताया है कि इस साल भी कंचनजंगा स्टेडियम में बैठो और चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके साथ बाउल, फकीरा, रागाश्री सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न जातियों की संस्कृति को भी सामने रखा जायेगा. 42 किलोमीटर मैराथन रेस का भी आयोजन किया गया है. बंगरत्न सम्मान भी प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ क्लबों को आर्थिक सहायता भी दी जायेगी. इस उत्सव में शामिल होने के लिए बाहर से भी कलाकारों को बुलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें