हावड़ा: गंगेज गार्डेन की काटी गयी जलापूर्ति पाइपलाइन को जोड़ने के लिए सोमवार को कोई भी निगमकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. हालांकि इस मामले में कृषि व विपणन मंत्री अरूप राय एवं मेयर डॉक्टर रथिन चक्रवर्ती के हस्तक्षेप के बाद रविवार को सात में तीन पाइपलाइनों को जोड़ दिया गया.
इसके बाद आंशिक रूप से जलापूर्ति हुई.
बाकी चार पाइपलाइनों को सोमवार तक जोड़े जाने की बात मेयर ने कही थी, लेकिन सोमवार को पाइपलाइन को नहीं जोड़ा गया. शनिवार को पाइपलाइन काटी गयी थी.