उसके पिता ने जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे को घर से बुला कर बसुदेवपुर के एक निर्माणाधीन इमारत में ले जाया गया और छत से नीचे फेंक दिया गया. खड़दह स्टेट जनरल अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाने में उसकी हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जो उसे घर से बुला कर ले गये थे, पुलिस उनकी पहचान करने में लगी है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने पुरानी रंजिश की वजह से हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. अजय पेश से राजमिस्त्री था.
Advertisement
निर्माणाधीन इमारत की छत से फेंक कर युवक की हत्या
कोलकाता. निर्माणाधीन इमारत की छत से फेंक कर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना श्यामनगर के बासुदेवपुर इलाके की है. मृतक का नाम अजय हलदार (27) बताया गया है. आरोप है कि उसके दो-तीन मित्र मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे घर से बुला कर बाहर ले गये. कुछ देर बाद […]
कोलकाता. निर्माणाधीन इमारत की छत से फेंक कर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना श्यामनगर के बासुदेवपुर इलाके की है. मृतक का नाम अजय हलदार (27) बताया गया है. आरोप है कि उसके दो-तीन मित्र मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे घर से बुला कर बाहर ले गये. कुछ देर बाद उसके पिता अशोक हलदार के मोबाइल पर फोन आया कि उनके बेटे को गंभीर हालत में खड़दह स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया है. वहां पहुंचने पर उन्होंने अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया. अजय श्यामनगर का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement