इस मामले में कइ स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही गैर सरकारी होम एवं नर्सिंग होम का नाम सामने आया है.इस संबंध में जिले की सीएमओएच डॉ जगन्नाथ सरकार ने कहा है कि जिले में इस मामले को लेकर अभियान की शुरूआत कर दी गयी है. वहलोग मयनागुड़ी के दोमोहानी स्थित एक आश्रम टाइम शिशु होम की जांच कर चुके हैं.इसके अलावा एक जांच टीम का गठन भी किया गया है.श्री सरकार ने आगे कहा कि मुख्य रूप से इस बात की जांच की जा रही है कि ऐसे होम में बच्चे कहां से लाए जा रहे हैं और कौन इन बच्चों को यहां दे जा रहा है.इतना ही नहीं जो होम के ढ़ाचागत सुविधाओं की भी जांच की जा रही है.उन्होंने आगे कहा कि कइ होम के गैर कानूनी रूप से चलाने की भी शिकायतें उन्हें मिल रही है.
होम के कागजातों की भी जांच की जा रही है.नर्सिंग होम से निसंतान दंपती को मोटी रकम लेकर बेचने के आरोप भी सामने आ रहे है. इसी वजह से नर्सिंग होम की भी जांच की जा रही है.सभी नर्सिंग होम के रिकार्ड की भी जांच की जायेगी.दूसरी तरफ जिला समाज कल्याण विभाग के अधीन चाइल्ड प्रोटेक्शन युनिट ने भी अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है. जिला अधिकारी कार्यालय की ओर से सरकारी सहायता प्राप्त गैर स्वयंसेवी संगठनों की जांच के लिए कहा गया है.जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा सुब्बा ने बताया है कि बच्चों की चोरी का कोइ मामला अबतक सामने नहीं आया है. गोद देने के नाम पर कोइ हेराफेरी हो रही है या नहीं,इसकी जांच की जा रही है.इस काम में पुलिस की भी सहायता ली जायेगी.