सिलीगुड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद सिलीगुड़ी शहर के बैंक और एटीएम के सामने लगनेवाली भीड़ द्वारा गंदगी फैलायी जा रही है. बैंक, एटीएम के सामने घंटों कतार में खड़े लोग चिप्स के खाली पैकेट, पानी के बोतल, चॉकलेट के रैपर, पान-गुटखा आदि के रैपर जहां-तहां फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं. इतना ही नहीं लोग पान-गुटखा खाकर जहां-तहां थूक फेंक कर आस-पास के जगहों को लाल कर रहे हैं.
कुछ बेपरवाह लोगों द्वारा गंदगी फैलाने और उनसे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का घंटों कतार में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी कर देश में व्याप्त 70 वर्ष से जमा कालाधन का कचरा साफ करने में लगे हैं वहीं,कुछ लोग उनके द्वारा ही शुरू स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगा रहे हैं.ऐसे माहौल में सिलीगुडी के शिशुडांगी के रहनेवाले नौजवान व पेशे से शिक्षक राहुल छेत्री नोटबंदी के वजह से बैंक, एटीएम के सामने गंदगी का ढेर देख कलम उठाने वाले हाथों से झाडू उठा कर सिलीगुड़ी के प्रधानननगर इलाके में एचडीएफसी एटीएम के सामने कचरे का ढेर साफ करने में लग गए. नौजवान शिक्षक के इस जज्बे को देख गंदगी फैलानेवाले लोग जहां अपने किये पर शर्मंदगी महसूस कर रहे थे, वहीं अन्य लोगों ने शिक्षक की काफी प्रशंसा की.
शिक्षक ने नोटबंदी की गंदगी की सफाई कर समाज में जागरूकता का जहां अलख जगाया वहीं, स्वच्छ भारत अभियान का पैगाम भी दिया.राहुल का कहना है की शहर में गंदगी के कारण डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी काफी बढ़ गयी है. ऐसे में शिक्षक होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी करूं.