10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में महिला की मौत स्थानीय लोगों ने जमकर काटा बवाल

मालदा: लॉरी के धक्के में मोटर बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में तेज गति से लॉरी चलाने वाले चालकों के खिलाफ काफी रोष है. बुधवार को यह घटना मालदा शहर के इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत रवींद्र भवन मोड़ इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी […]

मालदा: लॉरी के धक्के में मोटर बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में तेज गति से लॉरी चलाने वाले चालकों के खिलाफ काफी रोष है. बुधवार को यह घटना मालदा शहर के इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत रवींद्र भवन मोड़ इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.

विरोध प्रदर्शन शांत कराने पहुंची पुलिस के साथ भी ने मारपीट व गाली-गलौज की. इंगलिश बाजार थाने के एसआइ जयदेव पाठक व चार सिविक वोलेंटियर आंदोलनकारियों के हमले में घायल हो गये हैं. पुलिस ने घटना में शामिल में लॉरी को जब्त व चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के साथ की गयी मारपीट के मामले को लेकर इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान के तहत एक मामला तो दर्ज किया है,लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.


पुलिस ने सड़क हादसे में मृत महिला की पहचान संतारा बीबी(22) के रूप में की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहित उस महिला का मायका ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत राहुतारा गांव है. उसकी शादी कालियाचक थाने के शाहबाजपुर गांव में हुयी थी. बुधवार की सुबह पति बरकत शेख के साथ महिला अपने मायके लौट रही थी. रवींद्र भवन मोड़ इलाके में विपरीत दिशा से आ रही एक एक बोल्डर लदे लॉरी ने सामने से टक्कर मार दिया. बाइक के पीछे बैठी महिला छिटक कर सड़क पर गिर गयी और लॉरी ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के साथ ही स्थानीय लोग गुस्से से लाल हो गये और ट्रक को रोका. चालक की धुलाइ की और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया.

घटना की जानकारी मिलते ही इंगलिश बाजार थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर आंदोलनकारी और भड़क उठे और पुलिस को घेर कर विरोध जताया. आरोप है कि उसी समय एसआइ जयदेव पाठक और चार सिविक वोलेंटियर के साथ मारपीट की गयी. पुलिस के साथ संघर्ष की जानकारी मिलते ही इंगलिश बाजार थाने से विशाल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया.

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जनबहुल इलाका होने के बाद भी मालदा पुलिस प्रशासन की ओर से इलाके में ट्राफिक की व्यवस्था नहीं की गयी. इस इलाके में सड़क हादसा रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. दो चार दिन में एक दो की मौत होती रहती है. ट्रक चालक हवाइ जहाज के वेग से गाड़ी दौड़ाते हैं. इस इलाके में सड़क हादसे का एक आतंक सा फैल गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुयी है. लॉरी सहित चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के साथ मारपीट के मामले की जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें