10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर जवानों को समर्पित होगा छठ पूजा घाट

मां संतोषी घाट पर भूमि पूजन और खूंटी पूजा सिलीगुड़ी : सूर्य उपासना के लोकपर्व छठ पूजा की तैयारी सिलीगुड़ी में जोर-शोर से शुरू हो गयी है. इसके तहत शहर के पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर में महानंदा नदी के मां संतोषी घाट पर रविवार को ‘नंबर एक मां संतोषी छठ पूजा सेवा समिति’ […]

मां संतोषी घाट पर भूमि पूजन और खूंटी पूजा
सिलीगुड़ी : सूर्य उपासना के लोकपर्व छठ पूजा की तैयारी सिलीगुड़ी में जोर-शोर से शुरू हो गयी है. इसके तहत शहर के पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर में महानंदा नदी के मां संतोषी घाट पर रविवार को ‘नंबर एक मां संतोषी छठ पूजा सेवा समिति’ ने भूमि पूजन और खूंटी पूजा की गयी.
इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में मौजूद सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) के सचिव गौरीशंकर गोयल ने पूजा संपन्न करायी. सिलीगुड़ी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, तृकां के रंजन सरकार उर्फ राणा दा, वार्ड पार्षद दुर्गा सिंह, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह, जयंत मल्लिक, अशोक गोयनका, युवा नेता कुंतल राय, डॉ बीएन राय, गंगा प्रसाद वर्मा, के प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद की मौजूदगी में खूंटी को भी पूरे विधान के साथ जमीन में गाड़ा गया.
समिति के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता ने बताया कि पूजा की तैयारी के तहत सबसे पहले नदी पर बांस का अस्थायी सेतु (चचरी पुल) बनाया जायेगा. सचिव राजेश राय ने बताया कि इस बार छठ पूजा के दौरान घाट पर व्रतधारियों व दर्शनार्थियों को धर्म के साथ-साथ देशभक्ति का भी रंग देखने का मौका मिलेगा. घाट की सजावट पूरी तरह देश के लिए कुर्बान वीर जवानों को समर्पित होगा. पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शहीद वीर जवानों को भी अर्घ्य देकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जायेगी. श्री राय ने बताया कि पूजन कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष राजा राय, जनसेवा समिति के सचिव पंकज साह, कन्हैया पासवान, शशिभूषण गुप्ता, छोटू पंडित, मिथलेश सहनी, अमरजीत दास, मिथलेश राय व अन्य मौजूद थे.
छठ पूजा सेवा शिविर का उदघाटन : गंगानगर रोड नंबर दो छठपूजा सेवा समिति की ओर से रविवार केा पांच नंबर वार्ड की नेपाली पट्टी में सेवा कार्यालय का उदघाटन किया गया.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रंजन सरकार तथा पांच नंबर वार्ड की पार्षद दुर्गा सिंह ने फीता काटकर यह उदघाटन किया. इस अवसर पर छठपूजा सेवा समिति की ओर से जेपी यादव, गुड्डू सिंह, उमेश शुक्ला, पूर्व पार्षद अशोक भगत, अमरनाथ सिंह, तृणमूल के युवा नेता कुंतल राय, राजेश राय, गंगा प्रसाद वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. रंजन सरकार और दुर्गा सिंह ने पूजा में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें