महावीर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग सिलीगुड़ी थाना के ठीक सामने आठ नंबर वार्ड के केला हट्टी स्थित गणेश भंडार वाली अर्द्ध निर्मित तीन मंजिलें मकान में रहते हैं. 1994 में जमीन मालकिन मानसी भौमिक के साथ करीब 13 कट्टा जमीन पर प्रमोटिंग के लिए लीज पर करार हुआ था.
इसके बावजूद सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस पानु रक्षित के बहकावे में आकर हमें बार-बार धमकी दे रहे हैं कि कोर्ट से काम रोकने का निर्देश जारी हुआ है कह रहे हैं. साथ ही बार पुलिस कर्मियों को हमारे घर पर भेजकर परिवार को आतंकित भी कर रहे हैं. महावीर ने बताया कि श्री बोस द्वारा दी जा रही धमकी की उनके पास पूरी रिकार्डिंग है. इस बाबत श्री बोस से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने छुट्ठी का हवाला देकर कॉल काट दिया.