7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता पर अपने ही साढू पर जानलेवा हमला करने का आरोप

सिलीगुड़ी. भाजपा नेता श्यामल सरकार पर अपने ही साढू तारक दत्त पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. श्यामल के अलावा तारक की पत्नी नयनतारा दत्त समेत सभी ससुरालवालों द्वारा अपने ही जमाइ को साथ पीट-पीट कर अधमरा करने का आरोप है. बुरी तरह जख्मी तारक सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती […]

सिलीगुड़ी. भाजपा नेता श्यामल सरकार पर अपने ही साढू तारक दत्त पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. श्यामल के अलावा तारक की पत्नी नयनतारा दत्त समेत सभी ससुरालवालों द्वारा अपने ही जमाइ को साथ पीट-पीट कर अधमरा करने का आरोप है. बुरी तरह जख्मी तारक सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती है. जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. यह जघन्य घटना बीती रात को चार नंबर वार्ड के ज्योतिनगर के टियूमलपाड़ा में तारक के ससुराल में हुयी है.

पत्नी अपनी विधवा सास को नहीं देखना चाहती ः अस्पताल के मेल वार्ड के आठ नंबर बिस्तर पर इलाजरत तारक पेशे से ग्रील मिस्त्री है और इस्कॉन मंदिर के दुर्गानगर में उसका अपना घर है. तारक को अपनी पत्नी से तीन लड़का भी है. दो की शादी हो गयी और एक कुंवारा है. उसकी पत्नी चार-पांच वर्षों से उसका साथ छोड़कर टियूमलपाड़ा स्थित अपने मायके में रह रही है. तीनों लड़के भी उसके बहकावे में आकर मां के साथ ही रह रहे हैं. तारक का कहना है कि पूरा मामला उसकी विधवा मां मायारानी दत्त की देखभाल को लेकर है. उसकी पत्नी नयनतारा अपनी विधवा सास की देखभाल तो दूर की बात, देखना तक पसंद नहीं करती.

जब पत्नी साथ में रहती थी तो वह हमेशा मां के साथ अत्याचार करती थी. जो मुझे कतयी पसंद नहीं था. तारक का कहना है कि पत्नी अपने मायकेवालों के बहकावे में आकर मुझे हमेशा अपनी मां को छोड़ने का दबाव बनाने का प्रयास करते रहते थे. इसे लेकर इसके पहले भी इसी साल के अप्रैल महीने में पत्नी अपने मायकेवालों को साथ लेकर मेरे साथ और मां के साथ मार-पीट भी की थी. इस वारदात को लेकर तीन अप्रैल को भक्तिनगर थाना में मैंने अपनी पत्नी समेत ससुरालवालों के विरूद्ध जानलेवा हमला करने का मामला भी दायर कराया था. इस वारदात के बाद से ही वह अपने ससुरालवालों के डर-भय से मां को डागापुर में किराये के मकान में रखता है और वह खुद उसका हमेशा ख्याल रखता है. मां ह्रदयरोग से पीड़ित भी है. तारक कहना है कि वह मरते दम तक अपनी मां का हमेशा ध्यान रखेगा और देखभाल करेगा.

कब और कैसे हुइ घटना

जख्मी तारक दत्त का कहना है कि वह बीती रात को करीब आठ बजे पत्नी नयनतारा और ससुरालवालों को समझाने-बुझाने के लिए टियूमलपाड़ा ससुराल गया था. तारक का आरोप है कि पत्नी को अपने ससुराल में रहने के लिए उकसाने में मुख्य भूमिका उसकी बड़ी बहन रानी सरकार और उसका पति श्यामल सरकार का है. तारक ने बताया कि श्यामल भाजपा का नेता भी है और वह अपने पास हमेशा अवैध पिस्तौल भी साथ रखता है. कल रात को जब वह मामला सुलझाने और ससुरालवालों से बातचीत करने के लिए टियूमलपाड़ा पहुंचा तो रास्ते में ही साढू श्यामल सरकार से मुलाकात हो गयी.

उसने इस बाबत पत्नी के भाई विप्लव घोष से बातचीत करने की सलाह दी. वह जैसे ही अपने ससुराल पहुंचा श्यामल भी अपनी पत्नी और नयनतारा की बड़ी बहन रानी सराकर के साथ पहुंच गया. उसी दौरान पत्नी नयनतारा, श्यामल, पत्नी की तीनों बहनों, विप्लव व अन्य सभी ससुरालवालों ने एकसाथ जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं धारदार हथियार से भी हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की गयी. वह किसी तरह से बचकर वहां से भागा और अपने साथियों और पुलिस को को खबर कर रात में ही अस्पताल में भरती हो गया. तारक का कहना है कि रात को ही उसने सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) में पत्नी नयनतारा, उसकी बड़ी बहन रानी सरकार व उसका पति श्यामल सरकार समेत सभी ससुरालवालों के विरूद्ध मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का मामला दायर कराया है.

कानून अपना काम सख्ती से करेः प्रवीण सिंहल

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा के सिलीगुड़ी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंहल का कहना है कि श्यामल सरकार पार्टी का केवल एक मामूली सदस्य है. फिलहाल पार्टी के किसी पद पर नहीं है. अगर उसने किसी तरह का अनैतिक कार्य किया है तो कानून अपना काम सख्ती के साथ करे. श्री सिंहल का साफ कहना है कि अवैध और अनैतिक कार्य करनेवाला चाहे कोई भी क्यों न हो, पार्टी कभी भी उसका समर्थन नहीं कर सकती.

क्या कहती है पुलिस

खालपाड़ा टीओपी के प्रभारी महेश सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि रात करीब 12.30 बजे मामला दायर हुआ है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात में जुट गयी है. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें