चंदन नगर के कलाकारों ने लाइटिंग की भी जबरदस्त व्यवस्था की है. लाइटिंग के माध्यम से ही रनर तथा फेलू दा जैसे चरित्र को भी लोग देख सकेंगे. सिर्फ उपल मुखर क्लब द्वारा ही शानदार पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है, बल्कि बड़े बजट के पूजा करने वाले सभी क्लब इस साल भी शानदार पूजा का आयोजन कर रहे हैं. हर ओर ही एक से बढ़कर एक थीम पर आधारित पूजा पंडाल बनाये गये हैं. कई स्थानों पर हस्तकला का उपयोग कर भी पूजा पंडाल को सजाया गया है. इस साल पश्चिम ईंटखोला उदय मंदिर क्लब द्वारा आयोजित पूजा भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पूजा पंडाल को सूप तथा ढाक से सजाया गया है.
कृष्णनगर के कारीगर पिछले दो महीने से इस पंडाल को बनाने में लगे हुए थे. अब इस पंडाल ने भव्य आकार धारण कर लिया है. पूजा आयोजन के कमेटी के सदस्य समर भट्टाचार्य ने कहा है कि पंचमी से ही यहां लोगों की भीड़ लगने लगी है. पूजा के दौरान और भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी तरह से पूर्व शांति नगर इलाके में ह्वाइट हाउस क्लब द्वारा शानदार पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां की लाइटिंग भी शानदार की गई है.
क्लब के सदस्य तथा स्थानीय काउंसिलर नान्टू पाल का कहना है कि इस बार की लाइटिंग जादुई थीम पर आधारित है. लाइटिंग देख कर पूजा देखने आने वाले दर्शनार्थी जादुई दुनिया में खो जायेंगे. शहर में एक स्थान पर सेफ ड्राइव सेब लाइफ के तर्ज पर भी दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. स्टेशनपाड़ा स्थित इस पूजा पंडाल में महिषासुर को हेलमेट पहने दिखाया गया है.
पूजा आयोजकों का कहना है कि बगैर हेलमेट बाइक चलाना जान जोखिम में डालने के समान है. हेलमेट पहन कर बाइक चलाने हेतु आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन पर दबाव बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में सेफ ड्राइव सेब लाइफ अभियान जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आम लोगों को जागरूक करने के लिए महिषासुर को हेलमेट पहना दिया गया है. इस बीच, पंचमी के दिन ही यहां के विभिन्न पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी हुई है. सभी पूजा मंडपों का उद्घाटन भी शुरू हो गया है. बृहस्पतिवार को अधिकांश पूजा पंडालों का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को भी कई पूजा पंडालों का उद्घाटन होना है.