10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

देशभक्ति व बेटी बचाओ का दिया पैगाम सिलीगुड़ी : भगवान अग्रसेन महाराज का 5140वां जयंती महोत्सव पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी अग्रवाल समाज (अग्र बंधु) धूमधाम के साथ मना रहा है. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री अग्रवाल मंडल, अग्रवाल युवा परिषद व अग्रवाल महिला मंडल की सिलीगुड़ी इकाई के संयुक्त बैनर तले […]

देशभक्ति व बेटी बचाओ का दिया पैगाम
सिलीगुड़ी : भगवान अग्रसेन महाराज का 5140वां जयंती महोत्सव पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी अग्रवाल समाज (अग्र बंधु) धूमधाम के साथ मना रहा है. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री अग्रवाल मंडल, अग्रवाल युवा परिषद व अग्रवाल महिला मंडल की सिलीगुड़ी इकाई के संयुक्त बैनर तले दो दिवसीय जयंती महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को कई अलौकिक झांकियों के साथ अग्र बंधुओं ने रंगारंग और विराट शोभायात्रा शहर में निकाली. शोभायात्रा नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा स्थित अग्रसेन भवन कैंपस से शुरू हुई. झांकियों में सजा भगवान अग्रसेन जी और उनके वंशज के 18 गोत्रों के सभी महाराजों का सजीव दरबार देख शहरवासी मंत्रमुग्ध हो गये.
शोभायात्रा शहर के जिस ओर से गुजरी, सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर दर्शनार्थियों परे पूरे श्रद्धा के साथ भगवान अग्रसेन के दरबार का सम्मान किया. शोभायात्रा के मारफत अग्रवाल समाज की लोककला और संस्कृति की झलक देख शहरवासी मंत्रमुग्ध हो उठे. पारम्परिक वेश-भूषा में सुसज्जित होकर समाज के महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग शोभायात्रा में भारी तादाद में शामिल हुए. शोभायात्रा के माध्यम से अग्रवाल समाज ने जहां देशभक्ति का पैगाम दिया, वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया. शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए सेवक रोड में चर्च मोड़ के पास समाप्त हुआ.
अग्र बंधुओं को तोहफा देकर बढ़ाया हौसला : भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव आयोजक कमेटी की ओर से आज शोभायात्रा में शिरकत करनेवाले अग्रबंधुओं को तोहफा देकर हौसला बढ़ाया गया. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए लॉटरी खेला का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में शामिल सभी अग्र बंधुओं के बीच मुफ्त में लक्की ड्रॉ कूपन वितरित की गयी. श्री गोयल ने बताया कि शोभायात्रा की समाप्ति के बाद अग्रसेन भवन के सभाकक्ष में लॉटरी खेला हुआ और भाग्यशाली कुल 43 अग्र बंधुओं को चांदी का एक सिक्का तोहफा के तौर पर दिया गया.
218 मरीजों का मुफ्त में हुई स्वास्थ्य जांच : भगवान अग्रसेन के जयंती महोत्सव पर अग्र बंधुओं ने वर्ष भर निःस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लेते हुए आज अग्रसेन भवन के सभाकक्ष में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया. शिविर के माध्यम एवं विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ और डॉक्टरों के सहयोग से कुल 218 मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य जांच हुआ.
ड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित मोहपाल, फिजिशियन डॉ आशिष अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरके लोहिया एवं सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के आई स्क्रिनिंग विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों का इलाज किया. इस दौरान कई मरीजों को जरूरत के अनुसार मुफ्त में दवाइयां भी दी गयीं. शिविर में आये मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो आयोजक कमेटी के ओर से जहां समुचित व्यवस्था की गयी थी.
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय स्तरीय उप-महामंत्री सुरेश बंसल ने दो दिवसीय जन्म महोत्सव को सफल बनाने और शोभायात्रा में भारी तादाद में शिरकत करने के लिए सभी अग्र बंधुओं को धन्यवाद दिया. वहीं, श्री अग्रवाल मंडल के संयोजक संजय टिबड़ेवाल ने भी सबों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आज जिस तादाद में अग्र बंधु एकजुट हुए, इससे सभी का समाज के प्रति समर्पण और कुछ करने का जज्बा झलक कर सामने आया है. दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सुनील सिंहल, वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद गोयल, चंद्रप्रकाश सिंहल, सोहनलाल गोयल, सुशील रामपुरिया, गौरीशंकर मित्रुका, युवा कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल, विनोद मित्रुका, पवन अग्रवाल, अनिल बंसल, राजेश केड़िया, प्रेम अग्रवाल उर्फ लाला, विनोद जालान, मुकेश बंसल, महिला विंग की ओर से रेखा मित्रुका, पूर्णिमा गोयल, शिल्पा गोयल समेत सभी कार्यकर्ताओं और समस्त अग्र बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें