जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल पर अब तीसरी आंख की निगरानी रहेगी.यहां के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी विभाग,कोरिडोर,ब्लड बैंक सहित महत्वपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.कुल 23 अत्याधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे.पूरे सिस्टम पर अस्पताल अधीक्षक नजर रखेंगे. क्योंकि उनके कक्ष में ही मेल युनिट और टीवी लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैमरा लगाने का प्रारंभिक काम भी शुरू हो गया है.जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है.जिले के दो महकमा के अधीन सात ब्लॉकों से हजारों रोज हर दिन ही अपनी चिकित्सा के लिए आते हैं.यहां ओपीडी के सात ही सात अन्य विभाग भी हैं.
हर दिन ही करीब सात सौ से अधिक मरीज यहां भरती होते हैं. जबकि ओपीडी रोगियों की सतो हजारों में है.इसके बाद ही आरोप है किया यहां रोगियों की सही चिकित्सा नहीं होती है और उन्हें परेशान किया जाता है. इसकी वजह से बीच-बीच में रोगी के परिजन यहां बवाल भी करते हैं.अस्पताल के कर्मचारियों तथा डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना भी कइ बार घट चुकी है.बन मामलों की जांच के लिए बड़ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाते.रोगियों के परिजनों के आरोपों की सही से जांच भी नहीं पाती.अस्पताल के अधिकारियों का मानना है कि एक बार कैमरा लग जाने के बाद ना केवल लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की पहचान हो सकेगी,अपितु बेवजह अस्पताल परिसर में बवाल करने वाले रोगियों के परिवार वालों को भी चिन्हित किया जा सकेगा.इसके अलावा काम से फांकी मारने वाले कर्मचारियों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी.अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि एक बार कैमरा लग जाने के बाद ब्लड बैंक में हो रही धांधली को रोक पाना संभव होगा. यहां बिचौलियों को बोलबाला है.इनको किसी भी बात से डर नहीं लगता.
कैमरे लगर जाने के बाद ऐसे बिचौलियों पर भी लगाम लगने की संभावना है.इस संबंध में जिले के सीएमओएच प्रकाश मृधा ने कहा है कि पहले 19 सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्णय लिया गया था. यह अस्पताल काफी बड़ा है. 19 कैमरे से बात नहीं बन रही थी. उसके बाद कैमरों की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गयी है. कुल 23 कैमरे लगाये जा रहे हैं.कैमरे लगाने की शुरूआत भी हो गयी है.उम्मीद है कि पूजा से पहले ही कैमरे लगा दिये जायेंगे.इसपर कुल पांच लाख रूपये खर्च किये जा रहे हैं.