11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परियोजना का बार-बार बार हो रहा है उद्घाटन

जलपाईगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही जिस पर्यटन केन्द्र का उद्घाटन कर दिया था, उसका नाम बदलकर एक बार फिर से उसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही है. इस बार उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे. माल ब्लॉक के पश्चिम डामडिंग स्थित इस सरकारी रिसॉर्ट का एक तरह से […]

जलपाईगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही जिस पर्यटन केन्द्र का उद्घाटन कर दिया था, उसका नाम बदलकर एक बार फिर से उसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही है. इस बार उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे. माल ब्लॉक के पश्चिम डामडिंग स्थित इस सरकारी रिसॉर्ट का एक तरह से दो बार नाम बदलकर दो बार उद्घाटन होगा. चार सितंबर यानि कल इस रिसॉर्ट का उद्घाटन पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे. एक ही रिसॉर्ट के बार-बार उद्घाटन को लेकर यहां के राजनीतिक हलकों में चरचा चल रही है. विरोधी भी इसको लेकर तंज कस रहे हैं.
विरोधियों का कहना है कि विकास के नाम पर आम लोगों को धोखा दिया जा रहा है. यही वजह है कि राज्य के मंत्री एक ही परियोजना का उद्घाटन कर रहे हैं. हालांकि तृणमूल नेता इसे विरोधियों की हताशा बता रहे हैं. उल्लेखनीय है कि डामडिंग से इस रिसॉर्ट की दूरी करीब आठ किलोमीटर है. अलापचंद जंगल के निकट चेल नदी के किनारे इस रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है. जिला कांग्रेस नेता तथा नागराकाटा के पूर्व विधायक जोसेफ मूंडा ने इस मुद्दे को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल ऐसा ही करती है. आम लोगों की आंखों में धूल झोंकना तृणमूल का काम है. यदि कोई नेता तृणमूल में शामिल होता है तो उन्हें तीन-चार बार अलग-अलग स्थानों पर पार्टी में शामिल किया जाता है. इसकी शुरूआत अंचल स्तर से होती है. उसके बाद ब्लाक, फिर जिला. बाद में राज्य कमेटी के सामने उनकी ज्वाइनिंग दिखायी जाती है. उन्होंने कहा कि जिस रिसॉर्ट का उद्घाटन गौतम देव करने वाले हैं, उससे पहले दो बार नाम बदल कर उसका उद्घाटन हो चुका है. दोनों बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उद्घाटन कर चुकी हैं. अब तीसरी बार रिसॉर्ट का नाम बदल रहा है और पर्यटन मंत्री गौतम देव कल इसका उद्घाटन करेंगे. आम लोगों को बेबकूफ बनाने के अलावा तृणमूल कुछ भी नहीं कर रही है.
क्या कहते हैं गौतम देव
इस मुद्दे को लेकर गौतम देव का कहना है कि जब विरोधी राज्य में सत्ता में थे, तब उन्होंने कुछ भी नहीं किया. अब राज्य में विकास की लहर है. विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस रिसॉर्ट का कुछ काम बाकी रह गया था, जो अब पूरा होने को है. वह चार तारीख को रिसॉर्ट का जायजा लेने जा रहे हैं.
क्या कहते हैं पर्यटन निदेशक
राज्य पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील अग्रवाल ने भी इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि गौतम देव चार तारीख को रिसॉर्ट के दौरे के लिए आ रहे हैं.
तृणमूल नेताओं के तर्क
स्थानीय तृणमूल नेताओं ने भी विरोधियों पर निशाना साधा है. तृणमूल के माल ब्लॉक अध्यक्ष तमाल घोष ने कहा है कि राज्य में विकास का काम हो रहा है, यह राज्य की जनता जानती है. विरोधियों के दुष्प्रचार से कुछ नहीं होगा. राज्य में विकास हुआ है, तभी तृणमूल कांग्रेस प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आयी है.
क्या है मामला
चार तारीख को पर्यटन मंत्री द्वारा जिस रिसॉर्ट के उद्घाटन की बात हो रही है, उसका नाम पश्चिम डामडिंग पर्यटन केन्द्र रखा गया है. 23 अगस्त को जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे पर आयी थीं तब उन्होंने इसका उद्घाटन किया था. विरोधियों का तो यहां तक कहना है कि पिछले वर्ष चार नवंबर को भी मुख्यमंत्री इस रिसॉर्ट का उद्घाटन कर चुकी हैं. तब इसका नाम पश्चिम डामडिंग पर्यटक आवास रखा गया था. अब एक बार फिर से पर्यटन मंत्री द्वारा इस रिसॉर्ट के उद्घाटन की बात हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें