इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल एसपी दास तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी मचेन्ट्स एसोसिएशन के कमल गोयल तथा लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो के प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल उपस्थित थे. प्रभात खबर द्वारा दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) सिलीगुड़ी के कई बच्चे इस परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक के साथ शानदार सफलता हासिल की है. इन सभी बच्चों को पिछले महीने 18 तारीख को हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में बुलाया गया था. निजी कारणों से कुछ बच्चे उस सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सके. जो बच्चे उस समारोह में नहीं आ पाये थे उनके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से आज के विशेष समारोह का आयोजन किया गया था.
इस दौरान करीब एक दर्जन बच्चों को मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान को पाकर सभी बच्चे काफी खुश थे. इन बच्चों ने भविष्य में भी कड़ी मेहनत कर शानदार सफलता हासिल करने का वादा किया. इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के प्रिंसिपल एसपी दास तथा अन्य अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.