वह किसी से जाली नोट लेकर दूसरे स्थान पर जाने के लिए मालदा टाउन स्टेशन पहुंचने की फिराक में था. इसके लिए वह दरियापुर मोड़ इलाके में गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहा था.
उसी दौरान पुलिस ने अभियान चलाकर उसे पकड़ लिया. उसने बताया है कि यह जाली नोट उसने कालियाचक के एक व्यक्ति से लिया है और मालदा टाउन स्टेशन पर किसी को सौंपने जा रहा था. पुलिस इससे आगे कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि जहां से उसने जाली नोट संग्रह किये थे उस स्थान तथा व्यक्ति का नाम पता चल गया है, लेकिन जांच प्रभावित न हो इसलिए इन नामों का खुलासा नहीं कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.